Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना में एक और बड़ा फर्जीवाड़ा, बंगाल के दो लोगों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
गोमिया में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़े के आरोप में पश्चिम बंगाल के यूसुफ और सूफानी खातून के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोप है कि उन्होंने फर्जी नाम और राशन कार्ड का इस्तेमाल कर सरकारी योजना का लाभ उठाया। जांच में राशन कार्ड फर्जी पाए गए और ऑनलाइन एंट्री करने वाले सीएससी संचालक की भी पहचान की गई है।

संस, गोमिया। Maiya Samman Yojana: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा करने वाले पश्चिम बंगाल के यूसुफ व सूफानी खातून के खिलाफ गोमिया थाना में मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कर की गई है। तत्कालीन उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर गोमिया प्रखंड के सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी सहायक सुभाष चंद्र महतो ने केस दर्ज कराया है।
मंईयां सम्मान योजना में फर्जीवाड़ा
आवेदन में प्रभारी सहायक ने कहा है कि उपायुक्त कार्यालय (सामाजिक सुरक्षा कोषांग) के पत्र के अनुसार झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकारी राशि के गबन के उद्देश्य से फर्जीवाड़ा किया गया।
फर्जीवाड़ा करने वाले यूसुफ (पत्तागोडा, बडाखांती, उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) व सूफानी खातून (मोतीबिट्टा, कांटी, झारगांव, उत्तर दिनानपुर, पश्चिम बंगाल) है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि प्रथम आरोपी यूसुफ ने विभिन्न फर्जी नाम बदलकर गोमिया प्रखंड के हजारी, चुट्टे, बारीडारी, ललपनिया सहित विभिन्न पंचायतों में डाटा की एंट्री की। दूसरी आरोपी सूफानी खातून ने भी विभिन्न फर्जी नाम बदलकर सात आवेदन गोमिया प्रखंड में किए।
राशन कार्ड में फर्जी एंट्री
शिकायत के अनुसार, आवेदन पत्रों के साथ एंट्री किए गए राशन कार्ड की जांच जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने की। सभी राशन कार्ड की विवरणी फर्जी पाई गई। एंट्री किए गए सीएससी संचालक की आइडी की जांच जिला परियोजना पदाधिकारी यूआइडी से कराई गई।
जांच के बाद प्रतिवेदन दिया गया है कि ऑनलाइन एंट्री सीएचसी संचालक आइडी 243621130028 विक्की कुमार रवि, पैरेंट आइडी उपेंद्र प्रसाद जिला पलामू द्वारा किया गया। गोमिया बीडीओ महादेव महतो ने कहा कि आरोपी युसूफ व सूफानी खातून उत्तर दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल के निवासी , जो गोमिया प्रखंड के राशनकार्ड का उपयोग कर सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना का लाभ फर्जी तरीके से ले रहे थे। जिला स्तर पर छानबीन व सत्यापन के बाद दोनों के खिलाफ गोमिया थाना में केस दर्ज कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।