Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लीगल एप से प्राप्त कर सकेंगे कानूनी सहायता

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Nov 2021 05:03 PM (IST)

    जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत न्याय सदन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

    Hero Image
    लीगल एप से प्राप्त कर सकेंगे कानूनी सहायता

    जागरण संवाददाता, बोकारो: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार बोकारो के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशानुसार बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम अंतर्गत न्याय सदन सभागार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लूसी तिग्गा ने जिले के डाकियों को नालसा द्वारा चलाएं जा रहे लीगल एप की जानकारी दी गई। एप के संबंध में विस्तार से बताया। कैसे इस एप को डाउनलोड करें, कैसे इसका संचालन आदि की जानकारी दी। कहा कि जिन्हें आनलाइन सेवा प्राप्त करने का अनुभव है, वह बहुत आसान तरीके से लीगल एप के माध्यम से कानूनी सहायता प्राप्त कर सकते हैं। वैसे लोग जिनके लिए आनलाइन कार्यों का निष्पादन सहज नहीं है, वह उपलब्ध फार्म को भरकर न्यायालय में भेज सकते हैं, उन्हें कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया कि ऐसे मामले, जिसमें मुकदमा होने के पहले भी समझौता कराया जा सकता है, उसे प्री-लिटिगेशन कहा जाता है। इसके अलावा न्यायालय में अपना पक्ष रखने के लिए निश्शुल्क वकील, विक्टिम कंपनसेशन, मध्यस्थता और बहुत सारे लाभ लिये जा सकते हैं। बताया कि जानकारी के अभाव में कोई व्यक्ति न्याय से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने डाकियाओं को सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लीगल एप के संबंध में जागरूक करने की बात कही।

    comedy show banner
    comedy show banner