कुलदीप चौधरी ने लिया बोकारो उपायुक्त का प्रभार
बोकारो बोकारो के नए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। बोकारो आ

बोकारो : बोकारो के नए उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। बोकारो आने के बाद उन्होंने निवर्तमान उपायुक्त राजेश सिंह से समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में प्रभार ग्रहण किया। चौधरी ने बोकारो के 33 वें उपायुक्त के रूप में योगदान दिया। वह इससे पहले पाकुड़ जिले में तैनात थे। कुलदीप चौधरी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2014 बैच के अधिकारी है। वह बोकारो के बेरमो अनुमंडल में भी बतौर एसडीएम काम कर चुके हैं। यहां से वह धनबाद में डीडीसी के रूप में पदस्थापित हुए थे। प्रभार ग्रहण करने के उपरांत कुलदीप चौधरी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता पर उनका फोकस है। योजनाबद्ध तरीके से सरकार की योजना लाभुकों तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। साथ आम लोगों से अपील है कि वह कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए मास्क का उपयोग करें तथा सरकार के निर्देशों का पालन करें। महामारी से मुकाबला को लेकर सभी एहतियातन व्यवस्था करना, शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना आदि बिदुओं पर विशेष फोकस रहेगा।
-------
बोकारो अन्य जिलों से अलग : निवर्तमान उपायुक्त राजेश सिंह ने कहा कि एक वर्ष का कार्यकाल बहुत ही अच्छा रहा। बोकारो यूनिक जिला हैं जहां शिक्षा तो हैं ही स्टील प्लांट, माइंस सहित अन्य बातें हैं जो इसे दूसरे जिले से अलग करती है। वैसे तो अपने काम से संतुष्ट है पर दृष्टिबाधितों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोलना चाहते थे, बहुत हद तक काम को किया गया था कुछ शेष रह गया है जो वर्तमान उपायुक्त कुलदीप चौधरी पूरा करेंगे यह पूर्ण विश्वास है।
--------------------------------------
बाक्स मैटर
...आज प्रभार लेंगी कीर्तिश्री जियाडा का तो दिलीप एसडीएम चास का प्रभार
जासं,बोकारो : सोमवार को हुए तबादले के बीच झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक का प्रभार कीर्तिश्री तथा दिलीप प्रताप सिंह शेखावत चास एसडीएम का प्रभार ग्रहण करेंगे। दोनों भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं। कीर्तिश्री जी 2017 बैच की तो दिलीप प्रताप सिंह शेखावत 2019 बैच की अधिकारी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।