Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Election Result: बेरमो में जयमंगल; गोमिया में योगेंद्र तो डुमरी में जयराम जीते, झारखंड में लोकतंत्र की जय-जय

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 06:26 PM (IST)

    झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Election Result 2024) के नतीजों के लिए सुबह से ही वोटों की गिनती जारी है। राज्य में 81 सीटों के लिए मतदान किया गया था जिनमें से ज्यादातर सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं। राज्य की बेरमो सीट से जयमंगल गोमिया से योगेंद्र और डुमरी में जयराम की जीत हुई है। आइए विस्तार से जानते हैं तीनों सीटों का हाल।

    Hero Image
    जानें बेरमो, गोमिया और डुमरी में किसी हुई जीत

    जागरण संवाददाता, बेरमो। कोयलांचल के अंतर्गत आने वाले बेरमो, गोमिया और डुमरी विधानसभा चुनाव (Jharkhand Election Result 2024) में सिर्फ बेरमो को छोड़कर दोनों में बदलाव हुआ। बेरमो में जहां आईएनडीआईए की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह चुनाव जीतने में कामयाब हुए तो डुमरी में आईएनडीआईए की ओर से झामुमो की निवर्तमान मंत्री बेबी देवी चुनाव हार गईं। वहीं, गोमिया में भी निवर्तमान विधायक एनडीए की ओर से आजसू विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो भी अपनी सीट नहीं बचा सके। डुमरी में जहां जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो जीतने में कामयाब हुए, तो गोमिया में पूर्व विधायक आइएनडीआइए की ओर से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद ने वापसी करते हुए गोमिया सीट पर कब्जा जमाया। खास बात यह है कि बेरमो और गोमिया में भी जेएलकेएम प्रत्याशी दूसरे स्थान पर रहे। जेएलकेएम ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा और डुमरी में बेहद रोमांचक मुकाबले में आखिर में जयराम महतो 10446 वोट से विजयी घोषित हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें-  औंधे मुंह गिरे एग्जिट पोल के दावे, राज्य में हेमंत सरकार की हुई शानदार वापसी

    डुमरी : साढ़े 10 हजार से जीत गए जयराम महतो

    डुमरी में बेबी देवी, जयराम महतो और यशोदा देवी के बीच मुकाबला रहा। 21 राउंड तक हुई मतगणना में शुरुआती राउंड में यशोदा देवी आगे रहीं, लेकिन फिर जयराम और बेबी देवी के बीच चौदहवें राउंड तक बेहद करीबी मुकाबला होता रहा। इस बीच कभी बेबी देवी तो कभी जयराम महतो कुछ वोटों से आगे पीछे चलते रहे। जिससे समर्थकों की भी धड़कनें घटती-बढ़ती रही। फिर पंद्रहवें राउंड के बाद जयराम महतो मामूली वोटों से बढ़त बनाते रहे और आखिर तक जीत हार का फासला साढ़े 10 हजार तक पहुंच गया। जयराम को कुल 93401 वोट तो बेबी देवी को 82955 वोट प्राप्त हुए। वहीं, एनडीए समर्थित आजसू की यशोदा देवी को महज 35656 वोट मिले।

    बेरमो : 29 हजार वोट से जीते जयमंगल

    बेरमो में कांग्रेस के कुमार जयमंगल, भाजपा के रविंद्र पांडेय और जेएलकेएम के जयराम महतो के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन आखिर में कुमार जयमंगल 29375 वोटों से जीतने में कामयाब रहे। हैरानी की बात यह रही कि बेरमो में 60871 वोट लाकर जेएलकेएम के जयराम महतो दूसरे स्थान पर रहे और एनडीए प्रत्याशी भाजपा के रविंद्र कुमार पांडेय को महज 58352 वोट से ही संतोष करना पड़ा। हालांकि शुरुआत से ही जयमंगल और रविंद्र पांडेय के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा और दोनों एक दूसरे से आगे पीछे होते रहे। लेकिन फिर दस राउंड के बाद जयमंगल ने बढ़त बनाई और फिर कभी नहीं पिछड़े। आखिरी के राउंड में जयराम ने बढ़त बनाना शुरू किया और रविंद्र को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए।

    गोमिया : योगेंद्र महतो 36 हजार वोट से जीते

    गोमिया में भी त्रिकोणीय मुकाबला की संभावना जताई गई थी। यहां जेएलकेएम की प्रत्याशी पूजा महतो ने सबका ध्यान खींचा और शुरूआत के कई राउंड तक अच्छी बढ़त बनाए रखी। लेकिन उसके बाद फिर वह पिछड़ गईं और झामुमो के योगेंद्र प्रसाद लगातार आगे बढ़ते गए। फिर बीच के कुछ राउंड में आजसू के डाक्टर लंबोदर महतो ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कोई प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद के करीब भी नहीं पहुंच पाए। यहां योगेंद्र प्रसाद 95170 वोट लाकर विजेता बने। पूजा महतो 59077 वोट लाकर दूसरे तो निवर्तमान विधायक डाक्टर लंबोदर महतो 54508 वोट लाकर तीसरे स्थान पर चले गए। पूजा महतो ने शानदार प्रदर्शन कर लोगों को अचंभित किया और वर्तमान विधायक को भी पीछे छोड़ दिया।

    यह भी पढ़ें-  गोमिया में JMM ने लहराया परचम, आजसू को मिली करारी हार