Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो में बिजली चुराने वालों के खिलाफ FIR, 30 जून तक बिल के भुगतान में लगेगा बहुत कम पैसा, जानें पूरी डिटेल

    By Jagran NewsEdited By: Arijita Sen
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 08:17 AM (IST)

    झारखंड के बोकारो में इन दिनों बिजली की चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा 30 जून तक विभाग ब्याज माफी योजना चला रहा है जिस‍के तहत पांच आसान किस्तों में बकायेदार अपना बिल जमा कर सकते हैं।

    Hero Image
    बोकारो में बिजली चुराने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, बोकारो। विद्युत ऊर्जा चोरी के मामले सघन जांच के दौरान लगातार सामने आ रहे हैं। जनवरी से अभी तक चोरी से बिजली जलाने के मामले में हर माह लगभग चार सौ उपभोक्ताओं पर विभाग प्राथमिकी करा रहा है। प्राथमिकी में 90 प्रतिशत मामले मीटर से बिजली बाइपास कर जलाने के सामने आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हजारों की संख्‍या में बकाएदार उठा रहे हैं सूद माफी योजना का लाभ

    इस अभियान को आने वाले जून माह से और गति दी जाएगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता दीनानाथ साहू ने दैनिक जागरण को दी। उन्होंने बताया कि 30 जून तक ब्याज माफी योजना विभाग चला रहा है। इसके तहत पांच आसान किस्तों में बकायेदार अपना बिल जमा कर सकते हैं।

    चास में सूद माफी योजना का लाभ 22 मई तक 2099 बकायेदारों ने उठाया है। इनका 52 लाख 90 हजार रुपये के लगभग ब्याज माफ हुआ है।विभाग को भी अप्रैल माह में इस योजना के तहत 92 लाख और मई में 84 लाख 93 हजार रुपये के लगभग बकाया वसूलने में कामयाबी मिली है।

    कनीय से लेकर अधीक्षण अभियंता तक कर रहे निरीक्षण

    अधीक्षण अभियंता ने बताया के ग्राउंड रियलिटी चेक करने के लिए वह खुद फील्ड में जा रहे हैं। हर कनीय अभियंता से लेकर सहायक व कार्यपालक अभियंता को फील्ड में जाकर लोगों की समस्या देखने के साथ-साथ उसके समाधान का उपाय खोजने को कहा गया है। फील्ड में जाने से कई प्रकार की जानकारियां मिल रही हैं।

    सौ वाट का बल्ब भी जानकारी के अभाव में जलाते मिल रहे उपभोक्ता

    उन्होंने बताया कि विभाग ऊर्जा बचाने का भी अनुरोध कर रहा है। इसी क्रम में कई ग्रामीण इलाकों में सौ वाट का पीला बल्ब भी कई घरों में जलता मिला। ऐसा जहां दिख रहा है वैसे उपभोक्ताओं से इसकी जगह एलईडी बल्ब लगाने का अनुरोध किया जा रहा है।

    कई ऊर्जा मित्रों को दी गई है चेतावनी

    अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जब वह लोग खुद फील्ड में जा रहे हैं तो कुछ मीटर रीडिंग करने वाले ऊर्जा मित्रों की शिकायतें भी मिल रही हैं। कहीं हर माह नियमित तौर पर रीडिंग नहीं लेने की शिकायत मिल रही है, तो कुछ मामलों में घर बैठे औसत बिल निकालने का मामला भी सामने आया है। क्रास चेक करने पर जहां गलतियां मिली हैं, वैसे ऊर्जा मित्रों को पहली गलती पर सुधर जाने की चेतावनी दी गई है। बावजूद इसके अगर सुधार नहीं हुआ तो कड़ी कार्रवाई तय है।

    वाट्सएप पर लोग कर सकते हैं शिकायत

    अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए एक वाट्सएप नंबर जारी किया है। यह नंबर 8987944139 है। इस नंबर पर ऊर्जा मित्र के नियमित नहीं आने से लेकर किसी भी प्रकार की आपातकालीन सूचना को लोग साझा कर सकते हैं।

    यहां मिले मैसेज को तुरंत संबंधित अधिकारी या कर्मी को भेजा जा रहा है। इससे समस्या के त्वरित निदान में सहयोग मिल रहा है। बताया कि इसके अलावा 8987944138 पर लोग फोन कर जानकारी ले या दे सकते हैं।