Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेरमो कोयलांचल में होगी स्वास्थ्य सेवा बेहतर

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Jan 2019 06:59 PM (IST)

    बेरमो : नववर्ष-2019 में बेरमो कोयलांचल में स्वास्थ्य सेवा हाइटेक होगी। यहां के केंद्रीय अस्पताल

    बेरमो कोयलांचल में होगी स्वास्थ्य सेवा बेहतर

    बेरमो : नववर्ष-2019 में बेरमो कोयलांचल में स्वास्थ्य सेवा हाइटेक होगी। यहां के केंद्रीय अस्पताल ढोरी में ब्लड बैंक की स्थापना इस वर्ष हो जाएगी। इसके लिए सीसीएल मुख्यालय स्तर से स्वीकृति मिल गई है। अस्पताल परिसर में ब्लड बैंक के लिए विशेष कक्ष के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह अस्पताल सीसीएल का होने के बावजूद आमलोगों के लिए भी संजीवनी की हैसियत रखता है। इस अस्पताल में सीसीयू यानी कार्डियो केयर यूनिट, बर्न यूनिट एवं चाइल्ड वार्ड की स्थापना हो चुकी है। अब नए वर्ष में ब्लड बैंक स्थापित हो जाने के बाद यह अस्पताल और अधिक हाइटेक होकर लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा दे पाएगा। केंद्रीय अस्पताल ढोरी के अलावा सीसीएल के कथारा व करगली रीजनल अस्पताल भी बेरमो में संचालित हैं, जिसे आवश्यक संसाधनों से युक्त कर स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने की प्रबंधकीय योजना है। --आधुनिक उपकरणों से लैस होगा आर्डियर अस्पताल : आइईएल का गोमिया स्थित आर्डियर अस्पताल भी कोयलांचलवासियों की सेवा को तत्पर है। यह अस्पताल अन्य रोगों सहित विशेष रूप से सर्पदंश की चिकित्सा के लिए विख्यात है। इस अस्पताल को भी आधुनिक उपकरणों व उपस्करों से लैस करने की दिशा में प्रबंधकीय प्रयास जारी है। उम्मीद है कि यह अस्पताल नववर्ष में लोगों की और अधिक सेवा करने में सक्षम हो जाएगा। --चिकित्सीय सेवा को बन जाएगा आत्मनिर्भर : चिकित्सीय सुविधा के मामले में बेरमो कोयलांचल हालांकि अबतक पूरी तरह आत्मनिर्भर नहीं बन पाया है। यहां के लोगों को गंभीर मरीजों के इलाज के लिए बोकारो या रांची पर आश्रित होना पड़ता है। यहां राज्य सरकार की ओर से अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो व तेनुघाट सहित गोमिया व नावाडीह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा जरीडीह बाजार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। उसे आवश्यक संसाधनों व उपकरणों से लैस करने की विभागीय योजना है। उक्त अस्पतालों में आवश्यक संसाधन व विशेषज्ञ चिकित्सक उपलब्ध होते ही चिकित्सीय सेवा के मामले में यह क्षेत्र आत्मनिर्भर बन जाएगा। वर्जन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लड बैंक की स्थापना को लेकर सीसीएल मुख्यालय से भी हरी झंडी मिल गई है। इसके लिए आधारभूत संरचनाओं को सु²ढ़ करने का काम शुरू कर दिया गया है। सेंट्रल हॉस्पिटल में महिला व पुरुष वार्ड तो पहले से ही स्थापित था। अब चाइल्ड वार्ड, बर्न यूनिट और कार्डियो केयर यूनिट चालू की जा रही है।

    -डॉ. सुब्रतो मुखर्जी, सीएमओ, केंद्रीय अस्पताल ढोरी।