शिक्षिका के घर दिनदहाड़े 17 लाख ले उड़े चोर, सोना-चांदी, गहने सब गायब
गोमिया में दुर्गा पूजा और दीपावली के नजदीक आते ही चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की शिक्षिका रिंकू विश्वकर्मा के आवास से दिनदहाड़े लाखों के जेवरात और कीमती सामान चोरी हो गए। शिक्षिका ने पुलिस को दिए आवेदन में 17 लाख से अधिक की चोरी होने की बात कही है।

संवाद सूत्र, गोमिया (बेरमो)। दुर्गा पूजा, दीपावली जैसे त्योहार नजदीक आने के साथ क्षेत्र में एक बार फिर से चोरी की घटनाओं में इजाफा होने लगा है। बोकारो जिला के गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग आफिसर कालोनी निवासी सह डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की शिक्षिका रिंकू विश्वकर्मा के आवास से मंगलवार को दिनदहाड़े लाखों के जेवरात और कीमती वस्तुओं की चोरी हो गई।
शिक्षिका ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि मंगलवार सुबह वह स्कूल ड्यूटी पर गई तब सब कुछ ठीक था। लेकिन छुट्टी के बाद दोपहर में घर पहुंची तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। बाहर का दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो अंदर से बंद पाया।
शक हुआ तो वह पीछे के दरवाजे की ओर गई तो पाया कि आंगन और पीछे का दरवाजा खुला था और दोनों अलमारी टूटा था। सारा सामान बिस्तर पर बिखरा हुआ पाया। अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था।
जहां से 12 चांदी के सिक्के, तीन चांदी का पायल, चांदी का कमरधनी, सोने का एक जोड़ा कंगन, सोने की तीन जोड़ी कान की बाली, सोने की 6 अंगूठियां, सोने की लॉकेट, तीन सोने का चेन, सोने का दो जोड़ा पैर की बिछिया, बच्चा का 6 जोड़ा चांदी का बेरा, चांदी की चाभी का गुच्छा, 9 हजार नकद सहित कुल साढ़े 17 लाख की चोरी हुई है।
उन्होंने शंका जाहिर करते हुए पुलिस को बताया है कि जब वह स्कूल से अपने आवास लौट रही थी तो उसी दौरान दो बाइक उनके सामने से गुजरी थी। एक पर तीन युवक जबकि एक पर एक आदमी सवार था। शिक्षिका ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने और सामान बरामद करने की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।