Move to Jagran APP

बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे चार युवक, पुलिस को लगी भनक... तो पहुंच गए जेल

बोकारो के सिटी थाना इलाके में दुंदीबाद माड़ी पट्टी में बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से रिवॉल्वर तमंचा व चार गालियां बरामद हुई हैं। यह जानकारी सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने सिटी थाना सोमवार को दी। डीएसपी ने कहा कि इनमें शिवा कुमार का पूर्व आपराधिक इतिहास है।

By Arvind kumar Singh Edited By: Shashank Shekhar Published: Mon, 01 Apr 2024 05:03 PM (IST)Updated: Mon, 01 Apr 2024 05:03 PM (IST)
बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे चार युवक, पुलिस को लगी भनक... तो पहुंच गए जेल

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो के सिटी थाना इलाके में दुंदीबाद माड़ी पट्टी में बैठकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से रिवॉल्वर, तमंचा व चार गालियां बरामद हुई हैं। यह जानकारी सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने सिटी थाना सोमवार को दी।

loksabha election banner

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का नाम दुंदीबाद माड़ी पट्टी निवासी 25 वर्षीय शिवा कुमार, 19 वर्षीय धर्मेंद्र यादव, पंकज कुमार और 27 वर्षीय को-आपरेटिव ऊपर खटाल निवासी आनंद कुमार है। इनमें शिवा कुमार का पूर्व आपराधिक इतिहास है।

इसके खिलाफ सिटी थाना में ही आर्म्स एक्ट, चोरी के साथ-साथ लूट की योजना बनाते समय गिरफ्तार होने की पहले भी प्राथमिकी हो चुकी है। बाकी आरोपितों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है।

बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना- डीएसपी 

डीएसपी ने बताया कि एसपी पूज्य प्रकाश को रविवार को यह सूचना मिली कि मांडी पट्टी के पास कुछ बैठे हैं। इनके पास असलहा व गोलियां हैं। आरोपित शहर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने वाले हैं। कप्तान के निर्देश पर उनकी अगुवाई में एक छापेमारी टीम बनीं।

इस टीम में सिटी थाना इंचार्ज सुदामा कुमार दास, सेक्टर बारह थानेदार सुभाष चंद्र सिंह, सेक्टर छह थानेदार ढेना किस्कु, पिंड्राजोरा थानेदार रविंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रभात कुमार, गुलटन मिस्त्री, माहती बोयपाई, कुलदीप कुमार राम, शैलेंद्र पासवान, सिपाही सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, विजय कुमार सिंह, राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार रजक, प्रफुल्ल कुमार मंडल व सुधीर हेम्ब्रम थे।

टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे तो सूचना सही निकली। पुलिस को देखकर आरेापित मौके से भागने लगे। खदेड़कर इन्हेें पुलिस ने दबोचा। पूछताछ में कुछ अन्य मामलों से संबंधित कई जानकारियां इनलोगों से मिली हैं। मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- 

Jharkhand Farmers: सब्जी की खेती से चमकी किसानों की किस्मत! हो गए मालामाल; अब इलाके को बना दिया हब

Voter ID Card: 18 वर्ष के हुए? अभी जुड़वाएं वोटर लिस्ट में नाम, यहां जानें क्या है आसान तरीका


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.