Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बच्चे की कब्र में छिपाई थी चोरी के गहनों की पोटली

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 28 Feb 2022 10:48 PM (IST)

    जैप दो के कमांडेंट आइपीएस इंद्रजीत महथा की बहन के घर में चोरी करने वाले चार आरोपितों को सिटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी के कुछ गहनों को भी पुलिस ने बरामद किया है।

    Hero Image
    बच्चे की कब्र में छिपाई थी चोरी के गहनों की पोटली

    जागरण संवाददाता, बोकारो: जैप दो के कमांडेंट आइपीएस इंद्रजीत महथा की बहन के घर में चोरी करने वाले चार आरोपितों को सिटी थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी के कुछ गहनों को भी पुलिस ने बरामद किया है। दबोचे गए आरोपितों में एक कैंप दो हनुमान नगर निवासी भरत कुमार सिंह उर्फ बिल्लू है। अन्य तीन नाबालिग हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को दिए बयान में भरत ने बताया है कि गरगा श्मशान के पास एक बच्चे की कब्र में ही उसने चोरी के गहनों को पोटली में डालकर छिपा दिया था। मिट्टी से ढंकने के बाद पहचान के लिए ऊपर से दो ईट भी रख दी थी। हालांकि बताया जा रहा है कि इन गहनों को किसी और ने गायब कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरेापित को अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत में मंडल कारा चास भेज दिया।

    रंगे हाथ दबोचे गए किशोर की निशानदेही पर हुए हुई तीन अन्य की गिरफ्तारी: सेक्टर 1बी के आवास संख्या 108 निवासी मोहम्मद अजहर रविवार की रात बाहर गए हुए थे। रात में ही वह लौटे तो देखा कि आवास का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने घर के अंदर घुसे एक आरोपित को दबोच कर पुलिस को सूचना दी तो सिटी थाना इंचार्ज संतोष कुमार अपने सहयोगी सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार और शशिकांत के साथ पहुंचे। दबोचे गए किशोर ने मौके से भागे अपने तीनों सहयोगियों का नाम बताया। उसकी निशानदेही पर भोला के अलावा दो अन्य किशोरों को गिरफ्तार किया गया। भोला ने बताया कि इन्हीं सहयोगियों के साथ उसने सेक्टर तीन में बीते वर्ष दिसंबर माह में दो आवासों में चोरी की थी। सेक्टर तीन डी के आवास संख्या 62 में भी चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। यह आवास आइपीएस इंद्रजीत महथा के बहनोई शशांक शेखर का है। छह दिसंबर को वारदात को दिया था अंजाम: आवास संख्या 62 में छह दिसंबर को चोरी हुई थी। मामले में सिटी थाना की पुलिस ने रितेश कुमार की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की थी। रितेश ने बताया था कि आवास उसके बड़े भाई बीएसएल अधिकारी शशांक शेखर का है। घटना के दिन शशांक पटना गए हुए थे तो वह आउटहाउस में सो रहा था। चोरों ने घर से एक लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चुरा लिये थे। गहने छुपाने के लिए मिट्टी में गाड़ दी थी पोटली: आरोपित भोला ने पुलिस को बताया कि उसने सेक्टर तीन में दो आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। गहनों को उसने गरगा शमशान घाट में मिट्टी खोदकर छिपा दिया। बताया कि यहीं एक बच्चे का शव भी कपड़े में लपेटकर दफनाया गया था। हालांकि पुष्टि तो नहीं हुई है, पर बताया जा रहा है कि सोमवार को जब पुलिस के साथ आरोपित मौके पर गया तो उसे वहां गहने नहीं मिले।