ठंड में बिजली छुड़ाएगी पसीना
जिले में बिजली कटौती आठ से दस घंटे रोज होने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि डीवीसी ने बि

जिले में बिजली कटौती आठ से दस घंटे रोज होने की संभावना बढ़ गई है। क्योंकि, डीवीसी ने बिजली विभाग को स्पष्ट चेतावनी दी है कि 70 प्रतिशत से ज्यादा बिजली का इस्तेमाल ने करें। यानि 30 प्रतिशत कम बिजली सप्लाई होगी। यदि बिजली अधिकारी ऐसा नहीं करते हैं, तो डीवीसी आपूर्ति ठप कर देगा।
बिजली विभाग ने भी गुपचुप तरीके से बिजली की कटौती प्रारंभ कर दी है। कहीं चार घंटे तो कहीं छह घंटे बिजली काटी जा रही है। इसका असर अभी शहरी क्षेत्र में तो कम पर ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रहा है। यदि यही हालात आगे रहे तो 25 दिसंबर के बाद उद्योगों के सामने भी आने लगेगी। अभी स्थानीय प्रबंधन के हिसाब सबकुछ मैनेज किया जा रहा है। विदित हो कि डीवीसी ने अपने कमांड एरिया बोकारो, रामगढ़, हजारीबाग, कोडरमा, धनबाद और गिरिडीह में इसकी कवायद शुरू कर चुका है। डीवीसी बोकारो जिले में औसत हर रोज तीन घंटे बिजली की कटौती कर रहा है। विभाग के लोगों का कहना है कि डीवीसी के चेतावनी के हिसाब से टाइ लाइन से तीस प्रतिशत कम बिजली का उपयोग किया जा रहा है। जबकि मेन लाइन में डीवीसी 21 दिसंबर से तीन घंटा बिजली की कटौती कर रहा है।
--------------------
52 बड़े उद्योग तथा तीन हजार बिजली आधारित छोटे उद्योग होंगे प्रभावित :
बिजली कटौती का प्रभाव जिले में 52 बड़े उद्योगों को होगा जो कि एचटी कंज्यूमर के रूप में पंजीकृत हैं। वहीं लगभग तीन हजार छोटे उद्योग, व्यवसायी भी इस कटौती के प्रभाव में आएंगे। इनमें से 47 उद्योग बियाडा में तो 5 तेनुघाट प्रमंडल के हैं। चास में छह हजार छोटे उद्योग हैं जिनका काम बिजली पर ही आधारित है। हालांकि बियाडा के पचास से अधिक बड़े उद्योग ऐसे हैं जो सीधे तौर पर डीवीसी के उपभोक्ता हैं। इसलिए उन पर इस कटौती का प्रभाव नहीं पड़ेगा।जिले में लगभग सवा दो लाख बिजली उपभोक्ता हैं पर बिजली बिल की वसूली पूरी नहीं हो पा रही है। इसलिए भी यह समस्या सामने है।
----------------------------
बोकारो में बिजली से संबंधित आंकड़ा एक नजर में
चास विद्युत प्रमंडल
कुल उपभोक्ता : 1.25 लाख लगभग
एचटी उपभोक्ता : 47
छोटे उद्योग व व्यवसायी : 6 हजार
--------------------------------------------------
तेनुघाट विद्युत प्रमंडल
कुल उपभोक्ता : 97 हजार लगभग
एचटी उपभोक्ता : 5
छोटे उद्योग : 288
व्यवसायी : 2400 लगभग
------------------------------------
नोट :
डीवीसी ने तीस प्रतिशत बिजली कम उपयोग करने को कहा है। इसलिए टाइ लाइन से कम बिजली लिया जा रहा है। मेन लाइन से तीन घंटा बिजली 21 दिसंबर को काटा गया था। स्थानीय स्तर पर मैनेज करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्यालय स्तर पर इस मुद्दे पर बात हो रही है।
सुरेन्द्र टुडू, कार्यपालक अभियंता, चास

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।