चंद्रपुरा में 17 जो को प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव
चंद्रपुरा में 17 जो को प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव ...और पढ़ें

चंद्रपुरा में 17 जो को प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव
संवाद सहयोगी, दुगदा : चंद्रपुरा प्रखंड में 23 पंचायत में से 26 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसमें कुरुंबा, चंद्रपुरा, एवं तेलो पश्चिमी पंचायत में दो -दो व अन्य सभी पंचायतों में एक पंचायत समिति शामिल है। निर्वाची पदाधिकारी सह सीओ संदीप कुमार मद्धेशिया के अनुसार यहां पर प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव 17जून को बेरमो एस डी एम की देखरेख में प्रथम पाली में प्रमुख व द्वितीय पाली में उप प्रमुख के अप्रत्यक्ष निर्वाचन हेतु चुनाव संपन्न कराया जाएगा। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण होगा इसके बाद नामांकन व चुनाव की प्रक्रिया होगी। चुनाव के बाद इसी दिन प्रमुख व उपप्रमुख का शपथ ग्रहण भी होगा। प्रमुख पद दावेदारी के लिए रांगामाटी पूर्वी पंचायत के नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य अनिता गुप्ता व घटियारी पंचायत से नव निर्वाचित पंचायत समिति सदस्य चांदनी परवीन का नाम चर्चे में हैं। समर्थन के लिए दोनों ने पंचायत समिति सदस्यों से संपर्क कर रहें हैं। घटियारी पंचायत से नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्य चांदनी परवीन के पति सनाउल्लाह ने बताया कि प्रमुख पद के दावेदारी के लिए एक नंबर पर चल रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।