चेन्नई में शिक्षा मंत्री की हालत में सुधार, एक सप्ताह बाद मिलेगी छुट्टी
शिक्षा मंत्री के हालत में सुधार एक सप्ताह बाद मिलेगी छुट्टी

चेन्नई में शिक्षा मंत्री की हालत में सुधार, एक सप्ताह बाद मिलेगी छुट्टी
संवाद सहयोगी, भंडारीदह (बेरमो) : महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) चेन्नई में इलाजरत झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की हालत में सुधार हो रहा है। चिकित्सकों से मिली जानकारी के शिक्षामंत्री को वायरल निमोनिया हुआ था, दवा देने के बाद सबकुछ नार्मल बताया जा रहा है। चेन्नई एमजीएम से शिक्षा मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो ने फोन पर बताया कि हालात में तेजी से सुधार हो रहे हैं। कई तरह की जांच की गई है। अभी तक की सभी जांच रिपोर्ट नार्मल है, चिंता की कोई बात नहीं है। इलाज कर रहे फेफड़ा ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डा अपार जिंदल ने चेन्नई आने के बाद उनके स्वास्थ्य की पूरी जांच की है। उनका रिव्यू भी किया गया, अभी कृत्रिम आक्सीजन की जरूरत नहीं है। एक सप्ताह बाद दोबारा उनके स्वास्थ्य का रिव्यू किया जायेगा, जिसके बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। बता दें कि गत सोमवार को बेहतर इलाज हेतु एयर एंबुलेंस से महात्मा गांधी मेडिकल कालेज एंड रिसर्च सेंटर (एमजीएम) चेन्नई भेजा गया था। विधानसभा में सत्र के दौरान शिक्षा मंत्री की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में रांची के पारस अस्पताल में भर्ती करया गया था। जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु चेन्नई एमजीएम भेजने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरे मामले की खुद निगरानी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।