Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेज एक: बोकारो थर्मल में डीवीसी के ऐश पौंड का तटबंध टूटा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 12 Sep 2019 08:01 PM (IST)

    बोकारो थर्मल में डीवीसी के ऐश पौंड का तटबंध बुधवार को टूट गया।

    पेज एक: बोकारो थर्मल में डीवीसी के ऐश पौंड का तटबंध टूटा

    संवाद सहयोगी, बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल में डीवीसी के ऐश पौंड का तटबंध बुधवार की देर रात करीब दो बजे टूट गया। इस कारण यहां के कई रिहाइशी इलाकों के घरों में छाई मिश्रित पानी घुस गया। जलधार की चपेट में आकर तीन बच्चियां व एक महिला घायल हो गईं। खेतों में लगी फसल व हजारों की घरेलू सामग्री बर्बाद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ऐश पौंड में डीवीसी के पावर प्लांट से निकली छाई जमा की जाती है। तटबंध के टूटने से बोकारो थर्मल पावर प्लांट से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है। गुरुवार को बेरमो के सीओ मनोज कुमार व डीवीसी के अधिकारियों ने जायजा लिया और प्रभावितों को क्षतिपूर्ति दिलाने का आश्वासन दिया।

    बोकारो थर्मल स्थित नूरीनगर में डीवीसी का ऐश पौंड है। तटबंध के टूटते ही छाई युक्त पानी बाढ़ की शक्ल में बहने लगा। यह पानी सीसीएल की फेस-टू कश्मीर कॉलोनी में घुस गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा निशनघाट स्थित झोपड़ी कॉलोनी, डीवीसी की एचएमटी कॉलोनी व खटाल जलमग्न हो गया।

    जिस वक्त ऐश पौंड का तटबंध टूटा था, उस समय यहां के सभी लोग अपने-अपने घरों में सो रहे थे। छाई युक्त पानी के तेज बहाव की चपेट में आ जाने से 50 वर्षीय महिला लक्ष्मी देवी का हाथ टूट गया। एक वर्षीय बच्ची, आठ वर्षीय लक्ष्मी कुमारी एवं 12 वर्षीय सुमन कुमारी पानी के तेज प्रवाह में फंसकर बहने लगी। उन्हें ं लोगों ने बचा लिया, लेकिन तीनों जख्मी हो गईं। पानी के तेज बहाव में प्रकाश महतो की टीवीएस बाइक बहकर छाई में फंस गई।

    -------------

    रात्रि में तेज वर्षा होने के कारण ऐश पौंड में अधिक पानी जमा हो गया था। संभवत: अधिक जमा पानी का दबाव पौंड का तटबंध झेल नहीं पाया और मिट्टी के कटाव के कारण लगभग 20 मीटर टूट गया। तटबंध के मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया है। रविवार तक मरम्मत कार्य पूरा करा दिया जाएगा।

    - कमलेश कुमार, परियोजना प्रधान, बोकारो थर्मल ए प्लांट।