Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bokaro News: रजिस्ट्री कार्यालय व डीड राइटर की लड़ाई, जमीनों की रजिस्ट्री पर आई; कामकाज हुआ ठप

    Updated: Fri, 31 May 2024 10:51 PM (IST)

    चास निबंधन कार्यालय व डीड राइटर की लड़ाई के कारण जमीन की रजिस्ट्री का काम पूरी तरह से बंद है। यहां जिला अवर निबंधक पदाधिकारी राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आदेशों का हवाला देकर जमीन की रजिस्ट्री करना चाहते है लेकिन इसके लिए उन्होंने प्रधान लिपिक व अन्य जांच लिपिकों को विभागीय आदेश 19 फरवरी 2016 का अनुपालन करते हुए रजिस्ट्री कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

    Hero Image
    रजिस्ट्री कार्यालय व डीड राइटर की लड़ाई, जमीनों की रजिस्ट्री पर आई

    जागरण संवाददाता, चास। चास निबंधन कार्यालय व डीड राइडर की लड़ाई के कारण जमीन की रजिस्ट्री का कार्य पूरी तरह ठप हो गया है। जिला अवर निबंधक पदाधिकारी राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के आदेशों का हवाला देकर जमीन की रजिस्ट्री करना चाहते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए उन्होंने प्रधान लिपिक व अन्य जांच लिपिकों को विभागीय आदेश 19 फरवरी 2016 को अक्षरश अनुपालन करते हुए रजिस्ट्री कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दी है। उन्होंने बताया कि हस्तांतरित होने वाली भूमि की पहचान के लिए खतियान की सत्यापित प्रति प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

    दस दिनों से बंद है रजिस्ट्री का कार्य

    खतियान उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में सीओ द्धारा प्रमाणित पंजी दो या भूमि स्वामित्व प्रमाण पत्र या शुद्धी पत्र दस्तावेज के साथ संलग्न करना अनिवार्य है। साथ ही भू-अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन करना है।

    वहीं झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के सदस्य पूर्व की भांति जमीन की रजिस्ट्री कार्य करने की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये है। डीड राइटर के पिछले दस दिनों से हड़ताल में चले जाने के कारण जमीन के रजिस्ट्री संबंधी कार्य पूरी तरह बंद हो गया है।

    डीड राइडर ने प्रधान लिपिक पर मनमानी करने का लगाया आरोप

    डीड राइडर संघ ने प्रधान लिपिक पर मनमानी करने का आरोप लगाकर कार्य का बहिष्कार कर दिया है। संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने उपायुक्त को आवेदन देकर बताया कि प्रधान लिपिक पूरी तरह मनमानी कर रहे है। 2016 के विभागीय गाइडलाइन को 2024 में लागू करने का लेखकों का विरोध है।

    नये नियमों से लोगों को बहुत सारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विभाग में अनुभवहिन पदाधिकारी व लिपिक के कारण निबंधन कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रधान लिपिक के कार्यशैली की जांच होना चाहिए। प्रधान लिपिक के कारण विभाग को रोजाना लाखों रुपये का राजस्व का नुकसान हो रहा है।

    बोकारो के जिला अवर निबंधक पदाधिकारी ने क्या कहा?

    बोकारो के जिला अवर निबंधक पदाधिकारी सदानंद महतो ने कहा कि विभागीय गाइडलाइन के अनुसार काम करने का निर्देश प्रधान लिपिक व अन्य लिपिक को दिया गया है। जमीन के आवश्यक दस्तावेजों के जांच के बाद ही रजिस्ट्री सुनिश्चित करना है। जमीन का रजिस्ट्री कार्य हो रहा है।

    ये भी पढे़ं-

    Avian influenza: देश में बर्ड फ्लू की दस्तक! केंद्र ने एवियन इन्फ्लूएंजा को लेकर राज्यों से सतर्क रहने को कहा

    Weather News: कोडरमा में मौसम ने ली करवट! छाए रहे बादल, चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत; लोगों ने ली चैन की सांस