Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओलंपियाड में डीपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 03 Aug 2018 08:25 PM (IST)

    बोकारो: डीपीएस बोकारो में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक सह प्राच ...और पढ़ें

    Hero Image
    ओलंपियाड में डीपीएस के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

    बोकारो:

    डीपीएस बोकारो में शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। निदेशक सह प्राचार्या डॉ. हेमलता एस मोहनन ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विद्यार्थी सफलता की राह पर अग्रसर हैं। ओलंपियाड में विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया है। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन, नई दिल्ली की ओर से 2017-18 के लिए आयोजित नेशनल साइबर ओलंपियाड, नेशनल साईंस ओलंपियाड, इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड व इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड के फाइनल राउंड में स्कूल के 35 विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोनल स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए इन 35 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। कक्षा चार के कुमार अनमोल व कक्षा नौ के श्रेयस राज को एसओएफ की ओर से विभिन्न ओलंपियाड में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए एकेडमिक एक्सेलेंस अवॉर्ड प्रदान किया गया। नेशनल साइबर ओलंपियाड में कक्षा चार के अक्षर प्रसाद, कक्षा सातवीं के ऋतुल कुमार ¨सह व कक्षा आठ के ऋषि दिव्य कीर्ति ने जोनल स्तर पर पहला स्थान हासिल किया। कुमार अनमोल, अभिनीत शरण, शुभम कुमार व आयुष राजपूत दूसरे एवं उत्कर्ष, प्रियांशु कुमार, प्रियम हर्ष, आशीष हर्षव‌र्द्धन व साहेब कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

    नेशनल साईंस ओलंपियाड में कक्षा तीन के शीर्ष क्रेजिया, कक्षा चार के आदित्य मिश्रा, कक्षा पांचवीं के अभिषेक राय, कक्षा सातवीं के अभिजीत व कक्षा नौंवी के प्रियांशु रंजन ने जोनल स्तर पर पहला, रक्षित राज, अभिजीत कुमार व मृदुल पृथ्वी तेज दूसरे एवं श्रेयस राज व आयुष्मान झा तीसरे स्थान पर रहे। इंटरनेशनल मैथेमेटिक्स ओलंपियाड में कक्षा तीन के कुणाल आनंद, कक्षा पांचवीं के अभिनीत शरण, कक्षा सातवीं के कृष चंचल व कक्षा बारहवीं के आर्यन ने जोनल स्तर पर पहला, शिवम कुमार व आशीष हर्षव‌र्द्धन दूसरे एवं शुभम ¨सह तीसरे स्थान पर रहे। इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में नयन कुमार व यशार्थ गौतम जोनल स्तर पर पहले, प्रजनापन बसु दूसरे एवं अतिया शहाब, अयान चक्रवर्ती व आर्यन तीसरे स्थान पर रहे। अंत में सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।