सीसीएलकर्मियों की सुविधाओं में कटौती बर्दाश्त नहीं
राकोमयू के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को करगली गेट स्थित सीसीएल बीएंडके के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की।
सीसीएलकर्मियों की सुविधाओं में कटौती बर्दाश्त नहीं
जासं, बेरमो: राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (राकोमयू) के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को बेरमो कोयलांचल के करगली गेट स्थित सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष जुटकर मजदूरों की समस्याओं को लेकर नारेबाजी की। साथ ही 32 सूत्री मांगों के समर्थन में 21 जून से बीएंडके जीएम आफिस के समीप अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया। राकोमयू के क्षेत्रीय सचिव गजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि सीसीएलकर्मियों की सुविधाओं में प्रबंधन लगातार कटौती कर रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मजदूरों की समस्याओं का समाधान करने के प्रति प्रबंधन गंभीर नहीं है। अधिकतर कोयला मजदूर पेयजल, बिजली, जर्जर आवास, गंदगी आदि की समस्याओं से त्रस्त हैं। इस मामले से कई बार प्रबंधन को अवगत कराया गया, लेकिन प्रबंधन की ओर से अबतक कोई पहल नहीं की गई। इसलिए विरोध में भूख हड़ताल करेंगे।
राकोमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुशील सिंह ने कहा कि कहा कि मजदूरों की बदौलत ही बीएंडके एरिया उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त कर मुनाफा अर्जित करता है। इसके बावजूद मजदूरों को वाजिब सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। इस मुद्दे को लेकर 18 नवंबर-2021 को धरना-प्रदर्शन किया गया था। उसके बाद प्रबंधन ने वार्ता कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया था, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। भूख हड़ताल को सफल बनाने के लिए 13 जून से सीसीएल बीएंडके प्रक्षेत्र की सभी परियोजनाओं में पिट मीटिंग कर मजदूरों को जागरूक किया जाएगा। मौके पर संतोष कुमार ओझा, वीरेंद्र तिवारी, विजय सिंह, नंदकिशोर सिंह, भोलानाथ चक्रवर्ती, जगदीश मुखर्जी, अजीत कुमार, महेश प्रसाद, राजेश कुमार, नागराज कुमार, जितेंद्र पासवान, राजेश महतो, सोमनाथ चटर्जी, योगेंद्र राम, रवि कुमार, सरदार कश्मीरा सिंह आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।