Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदबुद्धि खिलाडि़यों के लिए बोकारो स्‍टील लगा रहा प्रशिक्षण शिविर, बेहतर प्रदर्शन के आधार पर मिलेगा बर्लिन का टिकट

    By Ram Murti PrasadEdited By:
    Updated: Fri, 02 Sep 2022 07:14 PM (IST)

    बीएसएल सीएसआर विभाग व स्पेशल ओलिंपिक भारत झारखंड की ओर से बोकारो में 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक मंदबुद्धि खिलाड़ियों के लिए नेशनल साइक्लिंग फुटबाल बैडमिंटन व फुटसल का प्रिपरेटरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कैंप के लिए चुना जाएगा।

    Hero Image
    बोकारो में बेहतर प्रदर्शन ही खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का मार्ग खोलेगा।

    जागरण संवाददाता, बोकारो: बीएसएल सीएसआर विभाग व स्पेशल ओलिंपिक भारत झारखंड की ओर से बोकारो में 26 सितंबर से एक अक्टूबर तक मंदबुद्धि खिलाड़ियों के लिए नेशनल साइक्लिंग, फुटबाल, बैडमिंटन व फुटसल का प्रिपरेटरी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को राष्ट्रीय कैंप के लिए चयनित किया जाएगा। बोकारो में बेहतर प्रदर्शन ही खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का मार्ग खोलेगा। राष्ट्रीय शिविर में प्रशिक्षण हासिल करने के बाद मंदबुद्धि खिलाड़ी बर्लिन में होने वाली अंतरराष्ट्रीय समर साइक्लिंग, फुटबाल, बैडमिंटन व फुटसल प्रतियोगिता का टिकट मिलेगा।

    मंदबुद्धि खिलाड़ियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

    स्पेशल ओलिंपिक भारत झारखंड के क्षेत्रीय निदेशक सतबीर सिंह सहोता ने कहा कि बोकारो इस्पात नगर के विभिन्न क्रीड़ास्थलों पर मंदबुद्धि खिलाड़ियों को साइक्लिंग, फुटबाल, बैडमिंटन व फुटसल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय स्तर पर साइक्लिंग, फुटबाल, बैडमिंटन व फुटसल कैंप में चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। इन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण खेल के नियम व तकनीक की जानकारी देंगे। यहां खिलाड़ियों के पासपोर्ट के अलावा अन्य कागजात की भी जांच की जाएगी। खिलाड़ियों की तकनीकी खामी को भी दूर किया जाएगा। साइक्लिंग में 12 महिला व 12 पुरुष एवं बैडमिंटन में 12 पुरुष व 12 महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सफलता का गुर बताएंगे।

    कहा कि बोकारो में प्रिपरेटरी प्रशिक्षण शिविर खिलाड़ियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यहां बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय शिविर के लिए चयनित किया जाएगा, जो जर्मनी के बर्लिन में 16 से 28 जून तक होने वाले अंतरराष्ट्रीय समर प्रतियोगिता में भारतीय टीम भाग लेंगे।