Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाल-ब्लू प्लेट व स्टीकर लगी चार कार जब्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Mar 2019 06:36 AM (IST)

    बोकारो पुलिस की तरह लाल-ब्लू रंग के प्लेट पर मानवाधिकार आयोग का पदनाम लिखकर चलनेवाले ...और पढ़ें

    Hero Image
    लाल-ब्लू प्लेट व स्टीकर लगी चार कार जब्त

    बोकारो : पुलिस की तरह लाल-ब्लू रंग के प्लेट पर मानवाधिकार आयोग का पदनाम लिखकर चलनेवाले चार पहिया वाहन चालकों पर यातायात पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत यातायात डीएसपी मदन मोहन प्रसाद सिन्हा ने जरीडीह फुसरो सड़क पर खुंटरी के पास एक कार को बुधवार को रोका। इस वाहन पर लाल-ब्लू रंग का प्लेट नंबर प्लेट के ऊपर लगा था। प्लेट पर मानवाधिकार आयोग का बोर्ड लगा मिला। इसके बाद डीएसपी तेनुघाट पहुंचे। यहां पर एक कार के शीशे पर लाल-ब्लू रंग का स्टीकर लगा मिला। दोनों वाहन मालिकों को जुर्माना किया गया और बोर्ड व स्टीकर हटाने का आदेश भी दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के अलग-अलग इलाकों में भी ऐसा ही अभियान चलाकर डीएसपी ने दो कार को रोककर जुर्माना किया। बताया कि बुधवार को पूरी जिले भर में चले अभियान में 32 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया। दोपहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट, तीन सवारी और बगैर लाइसेंस के वाहन चलाते मिले तो चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट के बिना कार चलाते हुए पकड़े गए। दो चालकों को मोबाइल पर बात करते हुए पकड़ा गया। डीएसपी ने बताया कि लाल ब्लू प्लेट लगे वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। दस दिनों के अंदर एक दर्जन से अधिक वाहनों को रोककर जुर्माना किया गया है। लोगों से यातायात पुलिस ट्रैफिक रूल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है। व्यवस्था को बेहतर बनाने में पुलिस जुटी हुई है।