उपद्रवियों ने भोलू पासवान के नाम का शिलापट तोड़ा
चास: चास भोलूर बांध में नगर निगम की ओर से बनने वाले हाईटेक अमृत पार्क के शिलान्यास के लिए
चास: चास भोलूर बांध में नगर निगम की ओर से बनने वाले हाईटेक अमृत पार्क के शिलान्यास के लिए लगाया गए शिलापट्ट को रात को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया। यही नहीं महावीर चौक पर मेयर भोलू पासवान के नाम का लगा बोर्ड भी तोड़दिया गया। इसकी सूचना मिलना पर शिलापट्ट तोड़े जाने की सूचना पर चास थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पाण्डेय ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच किया। साथ ही लोगों को शांति व्यवस्था बनाये रखने की हिदायत दिया। बता दे कि रविवार को पार्क के शिलान्यास को लेकर पार्षद पति अमर स्वर्णकार व मेयर भोलू पासवान के बीच काफी बहाल हो चुका है। दोनों पक्षों के समर्थकों में जमकर मारपीट हो चुका है। जिसमें मेयर भोलू पासवान, उनके समर्थक अभिजीत मोदक एवं कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनोज राय को पुलिस ने जेल भेज दिया है। दोनों के बीच हुए विवाद थम नहीं रहा है। आज अज्ञात लोगों ने शिलापट्ट को तोड़कर आक्रोश जताया है। शिलापट्ट तोड़े जाने को लेकर आज भोलूर बांध में लोगों की भीड़ जुट गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति बनाये रखने की अपील किया।
--------------------------------------------
कांग्रेस ने राजनीतिक षड़यंत्र के तहत मेयर को फंसाया
चास:
सेल एससी एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के अध्यक्ष एम के अभिमन्यु ने कहा कि काम करने वाले महापौर भोलू पासवान को साजिश के तहत फंसाया गया है। जो कि सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वाले के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए था। चुनाव के समय में भाजपा व कांग्रेस दोनों ने मिलकर मेयर को हटाना चाहते है। फेडरेशन प्रशासन से मांग करती है कि शिलापट्ट को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होना चाहिए। शिलापट्ट तोड़कर विकास में बाधा पहुंचाने का काम किया गया है। चास मेयर भोलू पासवान के छवि को धूमिल करने के लिए एक साजिश रची गई है। जिसका विरोध किया जाएगा। करते हैं। मेयर को जेल भेजने की घटना का जितनी भी ¨नदा की जाए कम ही होगा।
------------------------------------------
भोलूर बांध का स्थानीय लोगों के हित में : चास: चास राम नगर कॉलोनी वासियों की बैठक तेजनारायण ¨सह यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें भोलूर बांध के सौदंर्यीकरण को लेकर एकजुट होने पर बल दिया। यादव ने घटना की ¨नदा करते हुए कहा कि मेयर को झूठे मुकदमें में फंसाया गया है। भोलूर बांध का सौदंर्यीकरण स्थानीय लोगों के हित में था। कॉलोनी वासियों ने काम बंद कराने वाले असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग प्रशासन से किया है। इस मौके पर अनील कुमार, सीबी अजनबी, कुमार सत्येन्द्र, संजीत कुमार,वीरेन्द्र कुमार, समरेश कुमार ¨सह, मनीष पाठक, रवीन्द्र ¨सह,प्रेम शर्मा, मनोज यादव सहित अन्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।