Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बोकारो में सुरक्षाबलों ने दो माओवादियों को किया ढेर, कोबरा जवान भी शहीद; मुठभेड़ जारी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 10:46 AM (IST)

    बोकारो के गोमिया प्रखंड में सियारी पंचायत के जिल्का पहाड़ पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में एक कोबरा जवान की मौत ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, बेरमो (बोकारो)। बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के सियारी पंचायत स्थित जिल्का पहाड़ पर बुधवार अहले सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है।

    सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक कोबरा जवान के मारे जाने और दो के घायल होने की जानकारी मिली है। शहीद जवान को हेलीकॉप्टर से ले जाया जा रहा है।

    हेलीकाप्टर से शहीद जवान को ले जाया जा रहा।

    फिलहाल मुठभेड़ जारी है। घायलों को ले जाने के लिए एयर एम्बुलेंस मंगाई जा रही है। एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस मुठभेड़ में जवानों ने अब तक दो माओवादी को मार गिराया है।

    स्थानीय लोगों के अनुसार मुठभेड़ बुधवार सुबह लगभग 6:30 बजे शुरू हुई और कुछ देर तक गोलियों की आवाज सुनाई देती रही। इस दौरान क्षेत्र में दहशत का माहौल बना रहा और ग्रामीण अपने घरों में ही दुबके रहे। मुठभेड़ को लेकर भारी संख्या में सुरक्षा बलों के घटनास्थल की ओर जाने का क्रम जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो के एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि मुठभेड़ के बाद इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।