CK Nayudu Trophy : रोबिन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मजबूत स्थिति में झारखंड, 7 विकेट के खोकर बनाए 256 रन
सीके नायडू ट्रॉफी के चार दिवसीय झारखंड बनाम असम मैच के पहले दिन पहली पारी में झारखंड की टीम ने पहले दिन स्टंप्स के समय 90 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाया। रोबिन मिंज की शानदार बल्लेबाजी से झारखंड की टीम मजबूत स्थिति में है।

बोकारो, जागरण संवाददाता: बीसीसीआई की ओर से बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 25 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। चार दिवसीय झारखंड बनाम असम मैच के पहले दिन पहली पारी में झारखंड की टीम ने पहले दिन स्टंप्स के समय 90 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाया। रोबिन मिंज की शानदार बल्लेबाजी से झारखंड की टीम मजबूत स्थिति में है।
रविवार को झारखंड के कप्तान अतुल सिंह सुरवार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। झारखंड के दोनों सलामी बल्लेबाज संदीप सिंह व विकास विशाल ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर झारखंड को ठोस शुरुआत दिलाई।
विकास विशाल 31 व संदीप सिंह 33 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विवेक कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। झारखंड की टीम 68 के योग पर तीन विकेट गंवा कर संकट में थी । लेकिन चौथे विकेट के लिए रोबिन मिंज एवं राजदीप सिंह ने 75 रन जोड़कर टीम को फिर से अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।
टीम की ओर से सर्वाधिक 86 रन रोबिन मिंज ने बनाए। शरणजीत सिंह ने 33, राजन दीप सिंह ने 26 व रवि कुमार यादव ने 22 रन बनाए। पहले दिन के खेल समाप्ति के समय आदित्य सिंह 23 व मनीषी 22 रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 40 रनों की साझेदारी की है।
असम के अबीर चक्रवर्ती ने 20 ओवर में 61 रन देकर तीन, राहुल सिंह ने 33 ओवर में 98 रन देकर दो और कुणाल शर्मा ने 20 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट चटकाए। मैच का संचालन ओडिशा के अंपायर अरुण कुमार बासा व मध्य प्रदेश के प्रेम भार्गव कर रहे हैं। मैच रेफरी हिमाचल प्रदेश के अमित शर्मा हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।