Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CK Nayudu Trophy : रोबिन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत मजबूत स्थिति में झारखंड, 7 विकेट के खोकर बनाए 256 रन

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Sun, 08 Jan 2023 07:06 PM (IST)

    सीके नायडू ट्रॉफी के चार दिवसीय झारखंड बनाम असम मैच के पहले दिन पहली पारी में झारखंड की टीम ने पहले दिन स्टंप्स के समय 90 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाया। रोबिन मिंज की शानदार बल्लेबाजी से झारखंड की टीम मजबूत स्थिति में है।

    Hero Image
    सेक्टर चार स्टेडियम में आयोजित सीके नायडू क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलते झारखंड व असम के खिलाड़ी

    बोकारो, जागरण संवाददाता: बीसीसीआई की ओर से बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी अंडर 25 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। चार दिवसीय झारखंड बनाम असम मैच के पहले दिन पहली पारी में झारखंड की टीम ने पहले दिन स्टंप्स के समय 90 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाया। रोबिन मिंज की शानदार बल्लेबाजी से झारखंड की टीम मजबूत स्थिति में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को झारखंड के कप्तान अतुल सिंह सुरवार ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। झारखंड के दोनों सलामी बल्लेबाज संदीप सिंह व विकास विशाल ने पहले विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी कर झारखंड को ठोस शुरुआत दिलाई।

    विकास विशाल 31 व संदीप सिंह 33 रन बना कर आउट हो गए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विवेक कुमार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। झारखंड की टीम 68 के योग पर तीन विकेट गंवा कर संकट में थी । लेकिन चौथे विकेट के लिए रोबिन मिंज एवं राजदीप सिंह ने 75 रन जोड़कर टीम को फिर से अच्छी स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।

    टीम की ओर से सर्वाधिक 86 रन रोबिन मिंज ने बनाए। शरणजीत सिंह ने 33, राजन दीप सिंह ने 26 व रवि कुमार यादव ने 22 रन बनाए। पहले दिन के खेल समाप्ति के समय आदित्य सिंह 23 व मनीषी 22 रन बनाकर खेल रहे थे। इन दोनों बल्लेबाजों ने आठवें विकेट के लिए नाबाद 40 रनों की साझेदारी की है।

    असम के अबीर चक्रवर्ती ने 20 ओवर में 61 रन देकर तीन, राहुल सिंह ने 33 ओवर में 98 रन देकर दो और कुणाल शर्मा ने 20 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट चटकाए। मैच का संचालन ओडिशा के अंपायर अरुण कुमार बासा व मध्य प्रदेश के प्रेम भार्गव कर रहे हैं। मैच रेफरी हिमाचल प्रदेश के अमित शर्मा हैं।