Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: CISF जवानों के लिए खुशखबरी! लोन की ब्याज दर में भारी कटौती, लिमिट भी बढ़ी

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 08:01 PM (IST)

    बोकारो में CISF कर्मियों के शारीरिक स्वास्थ्य के लिए यूनिटों में नए जिम खुलेंगे जिसके लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। खेलकूद को बढ़ावा दिया जाएगा और ऋण की राशि बढ़ाकर ब्याज दर 3% कर दी गई है। अब 5 लाख तक का ऋण मिल सकेगा जिसकी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है।

    Hero Image
    CISF जवानों को मिलने वाले लोन की ब्याज दर में भारी कटौती

    जागरण संवाददाता, बोकारो। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल CISF में कार्यरत अधिकारी व जवानों को शारीरिक रूप से फिट रखने के लिए उनके संबंधित इकाई में नया जिम खोलने का निर्णय लिया गया है।

    इसके लिए दिल्ली मुख्यालय ने वैसे सभी यूनिट प्रभारी से प्रस्ताव मांगा है, जहां वर्तमान समय में जिम की व्यवस्था नहीं है। प्रस्ताव मिलने के बाद उनके इकाई में नया जिम खोलने के लिए वेलफेयर फंड से 6 करोड़ रुपये की राशि निर्गत की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यालय यह निर्णय अपने महिला व पुरुष कर्मियों के शारीरिक क्षमता को विकसित करने के लिए ली है। इसके अलावा सभी इकाई में प्रतिदिन एक घंटे खेलकूद का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है।

    जिससे कर्मियों के मानसिक तनाव को दूर कर उन्हें शारीरिक रूप स्वस्थ रखा जाए। देश में खेले जाने वाले सभी प्रकार के प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में CISF की भागीदारी को बढ़ाने के लिए जोर दिया जाएगा।

    जबकि प्रोफेशनल स्पोर्ट्स में शामिल पुराने बल सदस्यों को दूसरे अन्य स्थानों में ड्यूटी पर लगाने के साथ यहां नए लोगों को काम करने की ताकीद की गई है।

     ऋण की राशि पर लगेगा 3 प्रतिशत ब्याज दर

    CISF मुख्यालय अपने अधिकारी व जवानों के ऋण की राशि में बढ़ोतरी कर वर्तमान ब्याज दर में 3 प्रतिशत की कमी कर दी है। बीएसएल बोकारो इकाई सहित अन्य किसी भी इकाई के कर्मियों को अब शादी- विवाह, भूखंड की खरीदारी, बच्चों के पठन पाठन आदि के लिए दो लाख के बजाए पांच लाख का ऋण वेलफेयर फंड से दिया जाएगा।

    जहां ऋण की वर्तमान ब्याज दर को 6 प्रतिशत से घटाकर अब 3 प्रतिशत कर दिया गया है। यही नहीं ऋण की राशि चुकता करने के लिए उन्हें अब चार से पांच वर्ष का समय दिया जाएगा।

    अधिकारी व जवानों को ऋण लेने में किसी प्रकार की कागजी या विभागीय परेशानी ना हो, इसके लिए इसकी सारी प्रक्रिया अब मैनुअल के बजाए आनलाइन कर दी गई है। जहां आवेदकों को 15 दिन के अंदर उनके बैंक खाता में लोन की रकम अदायगी कर दी जाएगी।