Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CISF DG: सीआईएसएफ में शुरू हुई नए DG की तलाश, ये तीन अफसर हैं बड़े दावेदार

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:08 AM (IST)

    बोकारो से खबर है कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी 30 सितंबर 2025 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। गृह मंत्रालय ने उनके कार्यकाल विस्तार को अस्वीकार कर दिया है। अब नए महानिदेशक की तलाश शुरू हो गई है। इस पद के लिए बी श्रीनिवासन पीयूष आनंद और प्रवीर रंजन प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी इसी माह 30 सितंबर 2025 को अपने पद से रिटायर होने वाले है। इससे पूर्व उनके कार्य विस्तार को लेकर एक प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा गया था, जिसे केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अस्वीकृत कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही अब सीआईएसएफ में नए महानिदेशक की तलाश प्रारंभ कर दी गई है। सीआईएसएफ में डीजी का पद एक अक्टूबर 2025 से रिक्त हो जाएगा। इससे पहले ही गृह मंत्रालय पद की अर्हता रखने वाले योग्य एवं कुशल अधिकारी के चयन की प्रक्रिया में जुट गई है।

    इसका कारण यह है की देश की औद्योगिक संस्थान, परमाणु उर्जा संयंत्र, सरकारी भवन, विरासत स्थल के अलावा सभी हवाई अड्डों की सुरक्षा सीआईएसएफ के जिम्मे है। इस लिहाज से यहां महानिदेशक का पद काफी महत्वपूर्ण है।

    डीजी की रेस में तीन अधिकारी की प्रबल दावेदारी 

    केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआईएसएफ में नए डीजी के पद पर बी श्रीनिवासन, पीयूष आनंद व प्रवीर रंजन सबसे प्रबल दावेदार के रूप में माने जा रहे है।

    तीनों भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी है तथा अपने अपने कार्यक्षेत्र में सबसे कुशल एवं योग्य अधिकारी के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है।

    बी श्रीनिवासन बिहार कैडर के 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी है तथा वर्तमान में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड यानी की एनएसजी के महानिदेशक पद पर कार्यरत है। इनकी सेवानिवृति 31 अगस्त 2027 को है।

    इसी प्रकार पीयूष आनंद उत्तर प्रदेश कैडर के 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी है तथा वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक पद पर कार्यरत है।

    इसी प्रकार एजीएमयूटी 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीर रंजन जो की वर्तमान में एडीजी एयरपोर्ट सीआईएसएफ के पद पर कार्यरत है, इन तीनों अधिकारी की दावेदारी नए महानिदेशक पद के लिए सबसे प्रबल मानी जा रही है।