चंद्रपुरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार, ट्रैक्टर चोरी गिरोह का भंडाफोड़
चंद्रपुरा पुलिस ने वाहन जांच में दो युवकों को हथियार के साथ पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर लूट की योजना का खुलासा किया। शंकर दास ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैक्टर चोरी करने और उसे हजारीबाग में बेचने की बात भी कबूली। पुलिस ने ट्रैक्टर बरामद कर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

संवाद सहयोगी, चंद्रपुरा। चंद्रपुरा थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को दबोचकर एक लोडेड रिवॉल्वर, भुजाली और मोबाइल फोन बरामद किए। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने जुलाई माह में चोरी हुए ट्रैक्टर को हजारीबाग से बरामद करते हुए पूरे गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
बोकारो पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने गुरुवार को चंद्रपुरा थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दो मामलों का खुलासा किया। बताया कि बुधवार की शाम चंद्रपुरा थाना, दुगदा थाना और बोकारो-झरिया ओपी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा न्यू पिपराडीह मिलन चौक के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी दौरान करीब पौने सात बजे एक सफेद रंग की मारुति सुजुकी कार पिपराडीह बस्ती की ओर से आती दिखी। पुलिस को देखकर कार में सवार दो युवक भागने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी के क्रम में पिपराडीह गांव के टोला ललमटिया निवासी शंकर कुमार दास के पास से धारदार भुजाली और मोबाइल बरामद हुआ, जबकि डी टाईप खटाल निवासी मुकेश यादव की कमर से लोडेड रिवॉल्वर और दो मोबाइल मिले।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को लूटने के लिए जा रहे थे। सख्त पूछताछ में शंकर दास ने कबूला कि उसने अपने सहयोगियों उमेश दास, दिलीप कुमार महतो, छोटू विश्वकर्मा और राजेश करमाली के साथ मिलकर मदनपुर गांव से ट्रैक्टर चोरी किया और उसे हजारीबाग के कबाड़ी प्रमोद साव को बेच दिया।
पुलिस ने छापेमारी कर ट्रैक्टर बरामद कर लिया और प्रमोद साव समेत सभी छह अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी ने बताया कि आरोपितों का आपराधिक इतिहास लंबा है। राजेश करमाली पर बोकारो, चतरोचट्टी, बड़कागांव और मांडू थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं।
मुकेश यादव पर चंद्रपुरा व जीआरपी थानों में चोरी, डकैती और गृहभेदन के केस चल रहे हैं। शंकर दास और दिलीप महतो भी पूर्व में अपराध कर चुके हैं। छापेमारी दल में डीएसपी नवल किशोर सिंह, थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह, मनीष कुमार, श्रीनिवास सिंह समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।