सेल के 85 जीएम बने सीजीएम, 15 का हुआ तबादला
बोकारो स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के 85 महाप्रबंधक को मुख्य महाप्रबंधक के
बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के 85 महाप्रबंधक को मुख्य महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नति दी गई है। इनमें बोकारो इस्पात संयंत्र के 10 अधिकारी शामिल है। नव प्रोन्नत अफसरों में 15 का तबादला कंपनी के अलग-अलग इकाई में किया गया है। वहीं स्वास्थ्य-सेवाएं विभाग के चार चिकित्सकों को भी संयुक्त निदेशक से निदेशक पद पर प्रोन्नति दी गई है। बोकारो जेनरल अस्पताल में शल्य रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. असीत कुमार मिश्रा को यहां का नया डायरेक्टर बनाया गया है। नव प्रोन्नत अधिकारियों का कार्यकाल कंपनी में 30 जून 2019 से प्रभावी होगा। सेल मुख्यालय कंपनी में लंबित पड़े जीएम (ई-7) से सीजीएम (ई-8) का प्रमोशन ऑडर आज जारी कर दी है। इससे बीएसएल के विभिन्न विभागों में गहराया अधिकारियों का संकट अब कम होता नजर आ रहा है। हालांकि प्रमोशन ऑडर जारी होने के बाद भी अब तक बीएसएल के कई महत्वपूर्ण विभाग में सीजीएम का पद रिक्त है। ऐसे में कयास लगाया जा रहा है। जल्द ही कुछेक अधिकारियों का अंतरविभागीय तबादला फिर से किया जाएगा।
-------
- नव प्रोन्नत अधिकारियों के नाम व विभाग का विवरण
नाम इकाई विभाग कहा गए
एके झा बीएसएल एचआरसीएफ-यांत्रिकी सेफ्टी व फायर विभाग , बीएसएल
ए कुमार बीएसएल एसपीसी- यांत्रिकी पीपीसी विभाग, बीएसएल
आलोक वमा बीएसएल सीआरएम- 3 हॉट स्ट्रीप मिल, बीएसएल
4. डी कुमार बीएसएल आएमएंडएमपी आरएमएचपी, बीएसएल
5. पी चौधरी बीएसएल एसपीयू-बेतिया एसपीयू-बेतिया, बीएसएल
6. आरके अग्रवाल बीएसएल एसीवीएस यूटिलीटी विभाग, बीएसएल,
7. संजय तिवारी बीएसएल कार्मिक कार्मिक-प्रशासन, चासनाला (कोलियरी)
8. डॉ. एससी पाण्डेय बीएसएल कार्मिक-प्रशासन कार्मिक-प्रशासन, सेलम (तमिलनाडु)
9. संजय कुमार बीएसएल परियोजना परियोजना विभाग, बीएसएल
10. वेद प्रकाश बीएसएल ब्लास्ट-फर्नेस- विद्युत विद्युत विभाग, बीएसएल
11. अनिमा कुशवाहा सेट-रांची परियोजना परियोजना विभाग, बीएसएल
12. एमआर गुप्ता दुर्गापुर एसएमएस-यांत्रिकी एसएमएस-1, बीएसएल
13. एन रॉय दुर्गापुर इंन्टूमेंशन परियोजना विभाग, बीएसएल
14. वीएस पोपली एसआयू विजिलेंस एचआरडी विभाग, बीएसएल
15. पवन कुमार कॉरपोरेट ऑफिस (नई दिल्ली) कार्मिक कार्मिक-प्रशासन, बीएसएल
----------
33 सीजीएम व आठ जीएम भी बदले गए
सेल मुख्यालय नव प्रौन्नत अधिकारियों के अलावा अपने विभिन्न इकाई में कार्यरत कूल 33 मुख्य महाप्रबंधक व 8 महाप्रबंधक का भी तबादला की है। इनमें बोकारो इस्पात संयंत्र के सीजीएम (यूटिलिटी) पीके वैश्यकहिया को सीजीएम (मैकेनिकल) बीएसएल, संजय कुमार को (आरएमएचपी) विभाग से सीजीएम सीआरएम-1व2, सीजीएम केएसएस कन्हैया को (सामग्री-प्रबंधन) भिलाई से सीजीएमस (सामग्री-प्रबंधन) विभाग एसआयू बोकारो, महाप्रबंधक बीएसएल(कोक-अवन) मिथिलेश कुमार को जीएम (आइईडी) विभाग बीएसएल तथा बीएसएल (एचआरडी) विभाग के महाप्रबंधक हरिमोहन झा को (कार्मिक-प्रशासन) विभाग एसआयू बोकारो इकाई में भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।