Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन जारी, कई ट्रेनें रद और कुछ का बदला गया मार्ग; यहां देखें लिस्ट

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:54 AM (IST)

    बोकारो में कुड़मी समाज का आदिवासी दर्जे की मांग को लेकर रेल रोको आंदोलन जारी है जिससे बोकारो-गोमो और बोकारो-रांची रेलखंड पर परिचालन ठप है। हटिया-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रोकी गईं जिससे यात्री परेशान हैं। रेलवे ने कुछ ट्रेनें रद कर दी हैं कुछ के मार्ग बदले गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन सतर्क है।

    Hero Image
    चंद्रपुरा स्टेशन पर रेल रोको आंदोलन के दौरान विधायक जयराम महतो। (फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, बोकारो। आदिवासी दर्जा की मांग को लेकर कुड़मी समाज द्वारा चलाया जा रहा रेल रोको - डाहेर छेका आंदोलन शनिवार को देर रात तक जारी रहा।

    आंदोलन का व्यापक असर बोकारो से गोमो और बोकारो से रांची रेलखंड पर पड़ा है, जहां रेल परिचालन पूरी तरह ठप है। हटिया-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस को बोकारो स्टेशन पर रोका गया है, जबकि हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस मुरी जंक्शन पर खड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, राजधानी एक्सप्रेस को आंदोलनकारियों ने चंद्रपुरा स्टेशन पर रोक दिया है। यात्रियों को स्टेशन पर कई घंटों से फंसे हुए हैं। दोलन के चलते रांची, बोकारो स्टील सिटी, चास, बेरमो समेत आस-पास के रूटों पर कोचिंग ट्रेन सेवाएं पूरी तरह बाधित हो गई हैं।

    रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनों को रद कर दिया है। वहीं, कई ट्रेनें बीच मार्ग में रोक दी गईं या फिर वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट कर चलाई जा रही हैं।

    कौन-कौन ट्रेन रही रद

    • 12366 रांची–पटना एक्सप्रेस
    • 58033/58034 बोकारो–चांंडील पैसेंजर
    • 18603/18604 रांची–गोड्डा एक्सप्रेस
    • 20839 रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस
    • 20840 नई दिल्ली–रांची राजधानी एक्सप्रेस
    • 12827 हावड़ा–प्रयागराज एक्सप्रेस

    जिन ट्रेनों का मार्ग बदला

    • 18013 आद्रा–बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस
    • 12019/12020 हावड़ा–रांची शताब्दी एक्सप्रेस
    • 13319/13320 दुमका–रांची–दुमका एक्सप्रेस
    • 22812 नई दिल्ली–भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस
    • 01929 वलसाड–पुरी स्पेशल
    • 12949 पोरबंदर–शालिमार एक्सप्रेस
    • 12876 पुरी–नीलांचल एक्सप्रेस
    • 15630 सिलचर–तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस

    जिन ट्रेनों को बीच मार्ग रोका गया

    • 20887 रांची–वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी पर रोकी गई
    • 12801 पुरी–नई दिल्ली एक्सप्रेस पुरुलिया में राेकी गई।
    • 12365 पटना–रांची एक्सप्रेस कोडरमा से वापस हो गई
    • 18035/18036 हावड़ा–हटिया एक्सप्रेस आद्रा से वापस
    • 63597 रांची–आसनसोल पैसेंजर पुरुलिया से वापस
    • 68024 पुरुलिया–जमशेदपुर पैसेंजर बोकारो से वापस
    • 20893 टाटा–पटना वंदे भारत एक्सप्रेस मुरी में रूकी
    • 13352 आलप्पी–धनबाद एक्सप्रेस रांची से वापस
    • 02832 भुवनेश्वर–धनबाद एक्सप्रेस हटिया से वापस