रोलिंग ब्लॉक के कारण कोचिंग ट्रेनों के परिचालन पर असर, रद रहेंगी बोकारो से चलने वाली ये ट्रेनें
बोकारो में आद्रा मंडल के इंजीनियरिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है। कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी कुछ आंशिक रूप से रद्द की गयी है जबकि कुछ ट्रेनें देरी से चलेंगी। प्रभावित ट्रेनों में आद्रा-भागा मेमू पैसेंजर आसनसोल-आद्रा मेमू पैसेंजर और झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस शामिल हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें।

जागरण संवाददाता, बोकारो। आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग कार्य को लेकर ट्रेनों का परिचालन अगले कुछ दिनों तक प्रभावित रहेगा। इस संबंध में रेल प्रबंधन ने आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार आद्रा–भागा–आद्रा मेमू पैसेंजर (68077/68078) एक से सात सितम्बर तक रद रहेगी, जबकि आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर (68046/68045) सात सितम्बर को रद रहेगी।
इसी तरह टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम मेमू पैसेंजर (68056/68060) दो सितम्बर को आद्रा स्टेशन से ही समाप्त और प्रारंभ होगी तथा इस दौरान आद्रा–आसनसोल–आद्रा खंड में सेवा रद रहेगी।
बर्धवान–हटिया–बर्धवान मेमू एक्सप्रेस (13503/13504) दो, चार, पांच एवं सात सितम्बर को गोमो से समाप्त और प्रारंभ होगी। इस अवधि में गोमो–हटिया–गोमो खंड में ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी।
झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस (18019/18020) एक से पांच सितम्बर तथा सात सितम्बर को बोकारो स्टील सिटी से समाप्त और प्रारंभ होगी तथा बोकारो–धनबाद–बोकारो खंड में सेवा रद रहेगी।
बक्सर–टाटानगर एक्सप्रेस (18184) सात सितम्बर को बक्सर से 90 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी। हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) दो और छह सितम्बर को हटिया से 120 मिनट की देरी से खुलेगी, जबकि खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस (18035) चार, पांच और सात सितम्बर को खड़गपुर से 120 मिनट विलंब से चलेगी।
नई दिल्ली–पुरी एक्सप्रेस (12802) एक, तीन और छह सितम्बर को अपने नियमित समय पर चलेगी, लेकिन राजाबेरा–बोकारो खंड में इसे लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।