Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maiya Samman Yojana: मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली इन महिलाओं की जांच शुरू, BDO ने लिखा लेटर

    Updated: Thu, 19 Jun 2025 05:08 PM (IST)

    बोकारो जिले के कसमार प्रखंड में मईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana) में अवैध रूप से लाभ लेने वाली अयोग्य महिलाओं की जांच शुरू हो गई है। शिकायत मिलने पर बोकारो डीसी और कसमार बीडीओ ने संबंधित संस्थाओं से महिला कर्मियों का विवरण मांगा है। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद बीडीओ ने सभी संस्थाओं को पत्र लिखकर लाभार्थियों का आधार और खाता संख्या उपलब्ध कराने को कहा है।

    Hero Image
    मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने वाली इन महिलाओं की जांच शुरू, BDO ने लिखा लेटर

    विकास गोस्वामी, कसमार। जिले के कसमार प्रखंड में अवैध तरीके से मंईयां सम्मान योजना (Maiya Samman Yojana 2025) का लाभ ले रही अयोग्य महिलाओं की जांच शुरू हो गई है। बोकारो के डीसी व कसमार बीडीओ को शिकायत मिलने के बाद मंईयां योजना का लाभ ले रही विभिन्न संस्थाओं में काम करने वाली महिला कर्मियों की डिटेल मांगी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    27 मई को दैनिक जागरण में शीर्षक 'कसमार प्रखंड में अयोग्य महिलाएं उठा रहीं मंईयां सम्मान योजना की राशि' शीर्षक से खबर छपी थी। इसके बाद तीन जून को योजना की शिकायत डीसी से होने की खबर दैनिक जागरण ने प्रमुखता के साथ छापी थी।

    बीडीओ ने लिखा लेटर

    इस सबंध में कसमार बीडीओ नम्रता जोशी ने आदेश जारी करते हुए सभी संस्थाओं को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों का आधार एवं खाता संख्या उपलब्ध कराने की बात कही है।

    बीडीओ ने जारी पत्र में कहा है कि झारखंड आंदोलनकारी मोर्चा के सदस्य धनंजय जायसवाल की शिकायत शिकायत पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत अयोग्य लाभुकों को योजना की राशि प्राप्त हो रही है, जो आपके कार्यालय के अंतर्गत कार्यरत हैं। प्रखंड में सैकड़ों अयोग्य महिलाएं जो इस योजना की पात्रता नहीं रखती हैं, वैसी महिलाएं प्रखंड में मंईयां सम्मान योजना का लाभ उठा रहीं हैं।

    इसमें सबसे अधिक लाभ झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की महिला कर्मचारी शामिल हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग में काम करने वाली महिलाएं भी शामिल हैं। अभी तक कसमार प्रखंड प्रशासन द्वारा मात्र 305 अयोग्य महिलाओं को चिह्नित करके नाम हटाया गया है।