Bokaro Airport: शिबू सोरेन के नाम पर हो बोकारो हवाई अड्डा, सरना विकास समिति ने बैठक कर की मांग
बोकारो सरना विकास समिति ने बोकारो हवाई अड्डे का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग की है। सेक्टर-12 में हुई बैठक में सदस्यों ने कहा कि शिबू सोरेन ने आदिवासी समाज के लिए लंबा संघर्ष किया है। समिति जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपेगी और केंद्र सरकार से भी इस पर विचार करने की अपील करेगी।

जागरण संवाददाता, बोकारो। बोकारो सरना विकास समिति ने बोकारो हवाई अड्डे का नाम झारखंड के वरिष्ठ नेता और दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने की मांग की है। इस संबंध में समिति की एक अहम बैठक बुधवार को सेक्टर-12 में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महेश मुंडा ने की।
बैठक में समिति के सदस्यों ने एकमत से कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन की कर्मभूमि बोकारो रही है और उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए लंबा संघर्ष किया है। ऐसे जननायक के नाम पर बोकारो एयरपोर्ट का नामकरण होना चाहिए।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि जैसे पटना एयरपोर्ट का नाम छात्र आंदोलन के नायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर है, कोयलांचल विश्वविद्यालय का नाम बिनोद बिहारी महतो के नाम पर और नया मेडिकल कॉलेज स्व. जगन्नाथ महतो के नाम पर बन रहा है, वैसे ही बोकारो एयरपोर्ट का नाम दिशोम गुरु के नाम पर रखना न्यायोचित होगा।
महेश मुंडा ने कहा कि सरना विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा।
समिति ने केंद्र सरकार से भी इस मांग पर विचार करने की अपील की है। बैठक में चंदू सिंह मुंडा, अजय सवांइयां, संजू सामंता, मणिलाल मुंडा, गणेश बिरूआ, रोहित कच्चप, आकाश सोय और लक्ष्मण मरांडी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।