Bokaro News: नहाने के दौरान डूबकर 2 की मौत, पानी में गेंद से खेलते हुए गहराई में समा गया 16 साल का छात्र
Bokaro News बोकारो में गर्मी बढ़ने के साथ नदियों और तालाबों में नहाने वालों की भीड़ बढ़ रही है। गोमिया और तिलैया में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई जिनमें एक 16 वर्षीय छात्र भी शामिल है। छात्र कोनार नदी में नहाने गया था जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत डोभा में डूबने से हुई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बेरमो (बोकारो)। बेरमो कोयलांचल में गर्मी बढ़ने के साथ नदियों, तालाबों में नहाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है। इस दौरान लापरवाही बरतने से अनहोनी की घटनाएं भी घट रही हैं, जिसमें लोगों को जान तक गंवानी पड़ जा रही है।
मंगलवार को गोमिया और तिलैया में डूबने से दो लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक 16 साल का छात्र शामिल है। गोमिया प्रखंड के खम्हरा स्थित कोनार नदी में बने उच्च स्तरीय चेक डैम सह कथित देसी वाटरपार्क में नहाने के क्रम में एक नाबालिग पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया के 10वीं का छात्र रोबिनसन कुमार (16) डूब गया।
वह अपने दो दोस्तों के साथ वहां नहाने के लिए गया था। इस दौरान तीनों पानी में ही गेंद से खेल रहे थे। सभी गेंद को पानी में दूर फेंककर उसे वापस लाने जाते थे। इसी दौरान पानी में दूर फेंकी गई गेंद को लाने के लिए रोबिनसन तैरकर जा रहा था, लेकिन बीच में ही गहराई में डूब गया।
इसके बाद अन्य दोस्तों ने हो हल्ला मचाना शुरू किया। यहां नहाने के लिए काफी संख्या में लोग आए हुए थे लेकिन कोई उसे बचाने के लिए नहीं जा पाया। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ आफताब आलम व आईईएल थाना प्रभारी प्रफुल महतो को दी।
अधिकारियों के साथ आईईएल थाना पुलिस पहुंची। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने पानी में उतरकर छात्र की तलाश शुरू की। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को ढूंढकर बाहर निकाला गया और आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान विष्णुगढ़ थाना अंतर्गत खरकट्टो गांव निवासी 16 वर्षीय रोबिनसन यादव के रूप में की गई। वह अपनी मां मन्नू देवी के साथ आइइएल शिव मंदिर के पास रहकर पढ़ाई करता था। घटना की सूचना पाकर मौके पर छात्र के स्वजन पहुंचे।
यहां खोजबीन के दौरान पिता सीताराम यादव और मां का रो रोकर बुरा हाल था। छात्र का शव निकलने के दौरान उसकी मां बार बार बेहोश हो जा रही थी। उधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ललपनिया: पैर फिसला, डूबकर एक की मौत
इधर, गोमिया प्रखंड की तिलैया पंचायत के टुटीझरना के ग्राम चिरकानाला निवासी 55 वर्षीय रामजी मांझी उर्फ गोला की मौत एक डोभा में डूबने से हो गई। वे वहां नहाने के गए थे, इसी क्रम में पैर फिसलने से गहराई में डूब गए।
घटना के संबंध में उसके पुत्र नरेश टुडू ने बताया कि उनके पिता रामजी मांझी उर्फ गोला मंगलवार सुबह स्नान करने के लिए घर के पास ही बने एक डोभा में गए हुए थे। काफी देर तक वे नहाकर नहीं लौटे तो उसकी खोजबीन शुरू की।
इसी दौरान डोभा के पास पानी में उनका कमीज देखा। उसे निकालने के लिए पानी में पहुंचा तो उनके पिताजी डूबे हुए थे। आनन-फानन में उन्हें पानी से निकालकर घर लाया गया। तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। नरेश ने बताया कि संभावना है कि पैर फिसलने के कारण वे डोभा मे डूब गए।
पानी में काफी देर तक रहने के कारण दम घुट गया और मौत हो गई। इस संबंध में जगेश्वर विहार थाना प्रभारी परमानंद मेहरा ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।