बेरमो की बेटी रेशमा का भारतीय टीम में चयन, लॉन-बॉल खेलने जाएंगी हांगकांग
बोकारो की रेशमा कुमारी ने लॉन बॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर भारतीय टीम में जगह बनाई है। उन्होंने देहरादून में नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता था। दिल्ली में आयोजित चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन के बाद रेशमा हांगकांग क्लासिक इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उपायुक्त अजय नाथ झा ने उन्हें सम्मानित किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

जागरण संवाददाता, बेरमो। बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड की बेटी रेशमा कुमारी ने एक बार फिर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। लॉन-बॉल खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है।
रेशमा ने इसी वर्ष उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर झारखंड को गौरवान्वित किया था। हाल ही में दिल्ली स्थित डीपीएस आरके पुरम स्टेडियम में 28 से 30 अगस्त तक आयोजित बालिंग फेडरेशन आफ इंडिया के चयन ट्रायल में शानदार प्रदर्शन किया और भारतीय टीम में चयनित हुईं।
अब वह पहली बार हांगकांग क्लासिक इंटरनेशनल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर रविवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने अपने आवास पर उन्हें सम्मानित किया और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
डीसी ने तत्काल उनके घर की पानी की समस्या दूर करने का निर्देश दिया और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की बात कही। रेशमा ने बताया कि उन्हें प्रारंभिक प्रशिक्षण भाटिया एथलेटिक्स अकादमी ट्रस्ट से मिला। अकादमी के मुख्य संरक्षक प्रशांत अरोड़ा पिछले डेढ़ साल से उनका सहयोग कर रहे हैं।
वर्तमान में वह रांची आरके आनंद लान बाल स्टेडियम में डॉ मधुकांत पाठक के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ले रही हैं। सम्मान समारोह में सेंटर आफ एक्सीलेंस चंदनक्यारी के मुख्य प्रशिक्षक आशु भाटिया और बोकारो जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विपिन सिंह भी उपस्थित रहे।
रेशमा फिलहाल गोमिया डिग्री कालेज की छात्रा हैं। उनके पिता सुरेश नोनिया टेम्पो चालक हैं। सीमित संसाधनों के बीच रेशमा की यह सफलता पूरे जिले के लिए गर्व की बात है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।