Bokaro में तीन दिन से गरज रहा बुलडोजर, योगी राज की तरह हेमंत सरकार में कार्रवाई से सकते में अतिक्रमणकारी
Bulldozer Action in Bokaro: बोकारो में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हेमंत सरकार का बुलडोजर लगातार तीसरे दिन गरज रहा है। योगी आदित्यनाथ सरकार की तरह हो रही ...और पढ़ें

बोकारो में चल रहा अतिक्रमण हटाओ अभियान।
जागरण संवाददाता, बोकारो। Bokaro News:बुलडोजर अभियान अब केवल यूपी में योगी राज और भाजपा शासित राज्यों तक सीमित नहीं रह गया है। झारखंड में भी यह तेजी से जारी है। झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार है और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री हैं, यहां भी बुलडोजर एक्शन हो रहा है। बोकारो जिले में तीन दिन से बुलडोजर चल रहा है।
गुरुवार को सेक्टर–4 सिटी सेंटर में अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई। लक्ष्मी मार्केट की कई अवैध दुकानों को जेसीबी मशीनों से ढहा दिया गया। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने सोशल मीडिया पर बोकारो पुलिस का पक्ष रखते हुए बताया कि नगर सेवा भवन और पुलिस की संयुक्त टीम ने सार्वजनिक स्थानों और सड़क किनारे बने अवैध ढांचों को हटाया।
एसपी ने कहा कि टीम ने पहले मौके पर मौजूद लोगों को अतिक्रमण के नुकसान और कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया और फिर कार्रवाई शुरू की। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम यातायात देने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।
प्रशासन ने यह भी संकेत दिया कि अतिक्रमण के मुद्दे पर किसी भी स्तर पर पीछे नहीं हटेगा। विशेष रूप से, झुग्गी-झोपड़ियों और अवैध दुकानों के कारण शहर में अपराध नियंत्रण में भी कठिनाई हो रही थी।
बुधवार को कार्रवाई रद्द
बुधवार को अभियान की योजना के अनुसार कार्रवाई नहीं हो सकी। दुकानदारों ने विरोध जताया और कई ने अपने लाइसेंस और कोर्ट के आदेश दिखाकर दावा किया कि उनकी दुकानें वैध हैं। बढ़ते तनाव के चलते टीम को कार्रवाई रोकनी पड़ी। हालांकि, मंगलवार को हटाए गए अतिक्रमण वाले हिस्सों में तारबंदी का काम शुरू किया गया, जिससे साफ संदेश गया कि प्रशासन पीछे हटने वाला नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।