पेट्रोल सब्सिडी योजना में कम हो रहे लाभार्थी
झारखंड सरकार की पेट्रोल सब्सिडी योजना जिले में फेल। ...और पढ़ें

पेट्रोल सब्सिडी योजना में कम हो रहे लाभार्थी
बीके पाण्डेय, बोकारो : पेट्रोल के दाम आसमान छूने लगे तो इस साल 26 जनवरी को राज्य सरकार ने गरीबों को राहत देने के लिए सब्सिडी योजना शुरू की,लेकिन तीन माह में ही पेट्रोल सब्सिडी योजना से गरीबों और अधिकारियों का मोहभंग होने लगा। वजह 250 रुपये सब्सिडी के लिए बार-बार आवेदन का पापड़ कौन बेले। दूसरे अधिकारी हैं, तो वह अप्रैल से नए आवेदन को स्वीकृत ही नहीं कर रहे हैं। यही वजह है कि जनवरी में शुरू इस योजना का लाभ स्वीकृत आवेदन 12,297 के सापेक्ष शत प्रतिशत ने लिया। जबिक मार्च में लाभार्थियों की संख्या बड़ी मुश्किल से नौ प्रतिशत के आंकड़े को पार कर पाई।
लाभ के उत्साह में जिले में 20 हजार से अधिक कार्डधारियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 14,728 लोगों का आवेदन स्वीकृत भी हो गया। हैरानी की बात यह है कि दोबारा सब्सिडी लेने वालों की संख्या दो हजार के पार नहीं पहुंच पा रही है। यह स्थिति मार्च माह तक की है। अप्रैल व मई में जिला परिवहन पदाधिकारी चुनाव ड़्यूटी में व्यस्त रहे, उन्हें गरीबों के हित के लिए समय नहीं मिला। लिहाजा, नये आवेदन लंबित रहे गए। इस वजह से सब्सिडी लेने वालों की संख्या लगातार घटती जा रही है। पेट्रोल की कीमत 100 रुपये होने के बावजूद राशन कार्डधारी इस योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं। विदित हो कि पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को पेट्रोल पर दी जाती है। झारखंड सरकार पेट्रोल पर 25 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी देने की घोषणा किया था। सरकार का मानना था कि गरीबों को महंगाई का अतिरिक्त बोझ कम करने के उद्देश्य से पेट्रोल सब्सिडी योजना को शुरू किया था।
कौन ले सकता है सब्सिडी का लाभ
1. आवेदक झारखंड का स्थाई निवासी हो।
2. सब्सिडी केवल झारखंड में रजिस्टर्ड टू-व्हीलर्स के लिए मिलेगी।
3. आवेदक का दोपहिया वाहन उसी के नाम पर रजिस्टर्ड होना चाहिए।
4. आवेदक को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना का लाभार्थी होना आवश्यक है।
5. लाभार्थी के नाम से ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
बदलाव के बाद भी नहीं बढ़ रहे लाभुक: पेट्रोल सब्सिडी योजना के लाभुकों की संख्या मे लगातार कमी होने के बाद विभाग ने प्रक्रिया को सरल किया । पहले लाभुकों को योजना का लाभ लेने के लिए हर माह आनलाइन री-रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता था। लोग हर बार रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे थे। इस कारण हर माह लाभुकों की संख्या कम हो रही है। विभाग ने इसमें बदलाव किया। अब विभाग की ओर से पेट्रोल सब्सिडी का लाभ ले रहे लाभुकों के मोबाइल पर मैसेज भेजकर री-रजिस्ट्रेशन कराने की पहल शुरू की गई है। मैसेज पर क्लिक करने के बाद लाभुक के मोबाइल पर ओटीपी नंबर आता है, जिसे भरने के बाद री-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाती है। अधिकारियों का कहना है कि इस नई व्यवस्था से काफी आसानी हुई है। विभाग को उम्मीद है कि फिर से लाभुकों की संख्या बढ़ेगी।
सब्सिडी का लाभ एक नजर में...
माह -- आवेदन-- स्वीकृत -- पुन: आवेदन --लाभार्थी-- अनुदान राशि
जनवरी -- 14,748 -- 12297 -- 00-- 12297-- 30,74,250
फरवरी -- 3808-- 2222-- 1280-- 3502-- 8,75,500
मार्च -- 830-- 209-- 1142-- 1351-- 3,37,750
अप्रैल-- 727-- 00-- 2217-- 2217-- 5,54,250
मई -- 326 -- 00-- 1286-- 1286-- 32,1500
जून -- 00-- 00-- 00-- 00-- 00
-----------------------------------------------
कुल -- 20,439 --14,728---00--51,63,250
-28 प्रतिशत आवेदन खारिज कर दिए गए
लाभार्थी प्रतिशत में
जनवरी में 100
फरवरी 24
मार्च 09
अप्रैल 15
मई 09

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।