कोयला लदे दो ऑटो जब्त, चालक गिरफ्तार
संवाद सहयोगी चंदनकियारी लॉकडाउन में भी चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में कोयला की तस्करी धड ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, चंदनकियारी : लॉकडाउन में भी चंदनकियारी प्रखंड क्षेत्र में कोयला की तस्करी धड़ल्ले से जारी है। इसका ताजा उदाहरण लॉकडाउन के दौरान प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी डॉ. केके चौधरी ने अपने क्षेत्रीय ड्यूटी के दौरान कोयला लदे दो ऑटो जेएच 10 एबी-5313 एवं जेएच 10 बीपी-4814 के अलावा दो बाइक एवं इसके चालकों को पकड़कर चंदनकियारी थाना पुलिस को सौंप दिया। इसमें एक ऑटो के चालक सितानाला निवासी रितेश कुमार महथा को जेल भेज दिया गया। जबकि दूसरे ऑटो चालक के नाबालिग होने के कारण बाल संरक्षण पदाधिकारी के निर्देश पर निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया। दोनों ऑटो के मालिकों समेत चार लोगों को आरोपित बनाया गया है। साथ ही दोनों ऑटो में लदे कोयले को जब्त किया गया। दंडाधिकारी डॉ. केके चौधरी के बयान पर मामला दर्ज किया गया।
जानकारी के अनुसार दंडाधिकारी डॉ केके चौधरी एवं थाना प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता शनिवार की सुबह लॉकडाउन की विधि व्यवस्था को लेकर चंदनकियारी के बाईपास चौक पर तैनात थे। इस बीच झरिया की ओर से दो ऑटो चंदनकियारी सुभाष चौक की ओर जाते देख रोककर पूछताछ की गई तो उसमें लदा कोयला अवैध मिला। चालकों के अनुसार धनबाद के भौरा स्थित जहाजटांड़ से कोयला लाया जा रहा है। दूसरी ओर, चंदनकियारी निवासी दिल मोहम्मद अंसारी एवं नवडीहा निवासी उस्मान अंसारी को बाइक पर कोयला ढोने पर लॉकडाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।