अमिताभ चौधरी ने राज्य में क्रिकेट को प्रदान की नई ऊंचाई
बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने सेक्टर एक स्थित एक होटल में शुक्रवार को शोक सभा की।

अमिताभ चौधरी ने राज्य में क्रिकेट को प्रदान की नई ऊंचाई
जागरण संवाददाता, बोकारो: बोकारो जिला क्रिकेट संघ ने सेक्टर एक स्थित एक होटल में शुक्रवार को शोक सभा की। विधायक एवं जेएससीए के आजीवन सदस्य बिरंची नारायण ने बीसीसीआइ के पूर्व कार्यवाहक सचिव सह झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. अमिताभ चौधरी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। विधायक एवं जेएससीए के आजीवन सदस्य बिरंची नारायण ने कहा कि अमिताभ चौधरी ने राज्य में क्रिकेट को नई ऊंचाई प्रदान की। बोकारो में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण को लेकर सजग रहे। यहां स्टेडियम निर्माण का सपना था। उनके सपने को पूरा करने को लेकर काम किया जाएगा। उनके कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि आज झारखंड के खिलाड़ी भारतीय टीम, आइपीएल एवं रणजी ट्राफी में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। उनके निधन से क्रिकेट जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। विधायक बिरंची नारायण, पीएन सिंह, बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सचिव अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष एके गर्ग, संजीव रंजन, संजय कुमार पांडेय, संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, नौशाद खान, अनिल कुमार, दिलीप कुमार सिंह, उमेश पाठक, नंदकिशोर, राजीव मोहन, रूपेश कुमार, अरुण शर्मा, कुंदन सिंह, संतोष पासवान, अजय कुमार, आजीवन सदस्य प्रदीप कुमार, डीडी झा, ज्योति प्रकाश द्विवेदी, राजेश प्रताप सिंह, राजेश रंजन, जेपी महतो, अजय चौधरी, अजीत कुमार सिंह, अजय कुमार पाठक, संजय पहाड़ी, प्रमोद कुमार सिंह, अमित हाजरा व अरविंद सिंह के अलावा खिलाड़ियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।