पिड्राजोरा के बारपोखर में ग्रामीण ने लगाई फांसी
संवाद सहयोगी पिड्राजोरा पिड्राजोरा थाना क्षेत्र के बारपोखर गांव निवासी भूतनाथ दास के 35 वषी
संवाद सहयोगी, पिड्राजोरा : पिड्राजोरा थाना क्षेत्र के बारपोखर गांव निवासी भूतनाथ दास के 35 वर्षीय पुत्र बलदेव दास ने अपने घर में शुक्रवार की रात फांसी लगाकर जान दे दी। पिड्राजोरा थाने की पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।
बलदेव की पत्नी प्रमिला देवी ने पुलिस को बताया है कि प्रतिदिन के भांति शुक्रवार को वह खेत में निकोनी के लिए गई थी। शाम साढ़े पांच बजे घर लौटी तो घर का दरवाजा बंद मिला। आवाज देने पर भी जब घर नहीं खोला गया तो उसने पड़ोसियों से मदद मांगी। पड़ोसियों ने रड से दरवाजा को उखाड़ा तो देखा की पति बलदेव दास अपनी बेटी का दुपट्टा से घर की रोला के सहारे फांसी पर लटका हुआ है। प्रमिला ने पुलिस को बताया की विगत कई दिनों से पति का व्यवहार बदल गया था। उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। वह घर में बात-बात पर चिढ़ जाते थे। लगता था कि पागल हो गये हैं।
आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह पति का समय पर इलाज नहीं करा सकी, परंतु इसकी खबर अपने सगे संबंधियों को दी और आर्थिक सहयोग भी मांगा। पैसे का इंतजाम कर वह पति का इलाज करवाना चाहती थी, लेकिन इसी बीच पति ने जान दे दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।