Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोकारो इस्पात नगर सेक्टर 12 ई के 94 आवास का मिट जाएगा वजूद

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 25 Sep 2017 03:01 AM (IST)

    बोकारो: बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 12 ई के लगभग 94 आवास का वजूद मिट जाएगा। आने वाले दिन

    बोकारो इस्पात नगर सेक्टर 12 ई के 94 आवास का मिट जाएगा वजूद

    बोकारो:

    बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 12 ई के लगभग 94 आवास का वजूद मिट जाएगा। आने वाले दिनों में इन्हें तोड़ दिए जाने की संभावना है। बीएसएल नगर प्रशासन विभाग ने 12 ई के 10 ब्लॉक को चिह्नित कर इन्हें असुरक्षित घोषित कर दिया है। अब इसमें रहने वाले लोगों को कंपनी का दूसरा आवास अलॉट किया जाएगा। इसके लिए आवास में रहने वाले लोगों को विभाग की ओर से सूचना दी गई है। अब जल्द से जल्द इन आवासों में रहने वाले लोगों को यहां से क्वार्टर खाली करना होगा। क्योंकि इसमें रहना अब उनके लिए असुरक्षित होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----नगर प्रशासन विभाग ने लिखवाई सूचना

    बीएसएल नगर प्रशासन विभाग की ओर से असुरक्षित घोषित किए गए हर ब्लॉक में सूचना लिखवा दी गई है। इसमें कहा गया है कि यह असुरक्षित ब्लॉक है। कृपया आवास बदलने के लिए नगर प्रशासन से संपर्क करें। 1985 से इन आवासों में रहने वाले लोगों को अब आवास बदलवाना होगा। क्वार्टर नंबर 2145 से 2192 एवं क्वार्टर नंबर 2193 से 2240 में रहने वाले लोगों को आवास बदलने से संबंधित सूचना दी गई है। जब लोग इन आवासों को खाली कर देंगे तो संभवत: इन 94 आवासों को तोड़ दिया जाएगा।

    इससे पूर्व सेक्टर-4 में भी दो ब्लॉक के क्वार्टर को तोड़ दिया गया था। बीएसएल के जो ब्लॉक जर्जर हो गए हैं, उन्हें चिह्नित किया जा रहा है। क्योंकि इनमें रहना खतरे से खाली नहीं है। बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर 12 में कई आवास जर्जर हैं। सेक्टर 12 ई में पहले भी दो ब्लॉक को असुरक्षित घोषित करते हुए आवासों को ध्वस्त किया जा चुका है। असुरक्षित घोषित किए गए आवास में कई आवास ऐसे हैं, जिन्हें लाइसेंस पर आवंटित किया गया है। पूर्व कर्मचारी लाइसेंस पर लिए गए क्वार्टर की मरम्मति भी अपने खर्च से करा चुके हैं। लेकिन विभाग की सूचना के बाद वे भी आवास को बदलवाने के मूड में हैं।