Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: भारी मात्रा में जब्त की गई नकली विदेशी शराब

    By sushil jhaEdited By: MOHAMMAD AQIB KHAN
    Updated: Thu, 22 Sep 2022 12:30 AM (IST)

    Fake Foreign Liquor Seized दुर्गापूजा में नकली विदेशी शराब खपाने की तैयारी में जुटे धंधेबाजों के मंसूबे पर उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया। विभागीय टीम को 700 पेटियों से अधिक विदेशी शराब बरामद करने के साथ ही स्प्रिट खाली बोतलें ढक्कन और शराब बनाने की अन्य सामग्री भी मिली।

    Hero Image
    भारी मात्रा में जब्त की गई नकली विदेशी शराब : जागरण

    बोकारो, जागरण संवाददाता: दुर्गापूजा में नकली विदेशी खपाने की तैयारी में जुटे धंधेबाजों के मंसूबे पर बुधवार देर शाम उत्पाद विभाग ने पानी फेर दिया। बालीडीह थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में डालमिया सीमेंट के पास एक ठिकाने से विभागीय टीम ने 700 पेटियों से अधिक विदेशी शराब बरामद की। यहां से स्प्रिट, खाली बोतलें, ढक्कन और शराब बनाने की अन्य सामग्री भी मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहायक आयुक्त उत्पाद अरविंद कुजूर व इंस्पेक्टर संजीत देव को सूचना मिली थी कि बालीडीह में विदेशी शराब बनाई जा रही है। इसे बोकारो समेत अन्य जिलों में खपाने की तैयारी धंधेबाज कर रहे हैं। दिनभर कई जगहों पर छापेमारी कर लौटी टीम को देर रात सही ठिकाने की जानकारी मिली। जब्त शराब को ट्रक से कार्यालय ले जाने की तैयारी में देर रात तक विभागीय अधिकारी जुटे थे। अधिकारी यह भी पता लगाने के प्रयास में हैं कि यह शराब किसकी है।

    बता दें कि हाल के दिनों में बालीडीह थाना क्षेत्र शराब के कारोबार के लिए बदनाम रहा है। बिहार के वैशाली, जमुई समेत कई जिलों की पुलिस यहां पर छापेमारी कर चुकी है। बिहार पुलिस को हर बार सफलता भी मिली।