रामविलास स्कूल में स्पेशल क्लास शुरू
करगली (बेरमो) : बोकारो जिले के शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार ¨सह के निर्देश पर रामविलास प्लस-टू स्कूल
करगली (बेरमो) : बोकारो जिले के शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार ¨सह के निर्देश पर रामविलास प्लस-टू स्कूल बेरमो में सोमवार को स्पेशल को¨चग क्लास का शुभारंभ किया गया। झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से आयोजित होनेवाली मैट्रिक परीक्षा-2016 में भाग लेनेवाले छात्र-छात्रा इससे लाभान्वित होंगे।
प्राचार्य डी ¨सह ने पहली क्लास गणित विषय की लेते हुए बताया कि यहां रामविलास प्लस-टू विद्यालय, रामरतन उच्च विद्यालय ढोरी एवं राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह के मैट्रिक परीक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए स्पेशल क्लास शुरू की गई है।
यह व्यवस्था इस विद्यालय में झारखंड सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के आदेश पर डीईओ की निगरानी में संचालित की जा रही है। राज्य सरकार का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत विद्यार्थी मैट्रिक परीक्षा में अधिकाधिक अंक अर्जित कर उत्तीर्ण हों। यहां 11 से 31 जनवरी तक तीन घंटे की स्पेशल क्लास सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक गणित, अंग्रेजी, विज्ञान एवं हिन्दी विषय की शुरू की गई है। सोमवार को तीनों स्कूल के करीब 500 विद्यार्थियों ने इस को¨चग क्लास में भाग लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।