कोलियरी में अपनाएं सुरक्षित कार्यशैली
टीम बेरमो : बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र की कई कोलियरी में गुर ...और पढ़ें

टीम बेरमो : बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल के ढोरी, बीएंडके व कथारा प्रक्षेत्र की कई कोलियरी में गुरुवार को खान सुरक्षा सप्ताह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आइएसओ एवं डीजीएमएस के अधिकारियों ने सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ ही बेहतर कार्य करने वाले कामगारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
फुसरो : ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत ढोरी परियोजना की उत्खनन कार्यशाला में आयोजित समारोह में कोडरमा रीजन के डीडीएमएस एसएस सोनी व आइएसओ रांची के वीबी चौधरी ने कोल इंडिया का झंडा फहराकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने कामगारों को खदान में सुरक्षा बरतने के टिप्स दिए। डीवीसी बेरमो माइंस के निरीक्षण टीम ने ढोरी खदान का जायजा लिया। टीम में पीओ एके ठाकुर, अभियंता राहुल कुमार गुप्ता के अलावा बीके मिश्रा, मिथिलेश कुमार, बीएन प्रसाद, इशक अहमद व जैनेंद्र पाठक मुख्य रूप से शामिल थे। इस अवसर पर पीओ जयदेव दां, अभियंता राजीव कुमार ¨सह के अलावा आरके कुशवाहा, शंकर कुमार, आरएन प्रसाद, डी महतो, वाई श्रीवास्तव, शंशांत शेखर आदि अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। वहीं ढोरी 7-8 भूमिगत खदान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीजीएमएस एसएस सोनी एवं आइएसओ के राघवेंद्र कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। जारंगडीह कोलियरी की टीम ने भूमिगत खदान 5-6 का निरीक्षण किया। टीम में मैनेजर कमल मांझी के अलावा जीडी मुखर्जी, उत्पल चटर्जी आदि शामिल थे। यहां डॉक्टर पात्रा की टीम ने दुर्घटना से संबंधित एक नाटक का मंचन किया। पीओ यूसी गुप्ता, अभियंता एसके प्रसाद के अलावा सत्येंद्र प्रसाद, सीके घोष, एसएन ¨सह, एपी ¨सह, एसके मिश्रा सहित यूनियन नेताओं में गिरजाशंकर पांडेय, प्रदीप ¨सह, रामदेव रवि, जवाहर यादव, सुरेंद्र ¨सह आदि मौजूद थे।
अमलो परियोजना के खदान परिसर स्थित कैंटीन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां मुख्य अतिथियों द्वारा कामगारों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया। यहां खदान का निरीक्षण गिरिडीह परियोजना के पीओ एके राय, मैनेजर आलमगीर आलम, चीफ मैनेजर एक्सवेशन केके ओझा, जैनेंद्र भारती, श्रीकांत दास, एके सरकार ने किया। अमलो आउटर्सो¨सग की जांच गो¨वदपुर परियोजना के पीओ अजय कुमार ¨सह के साथ एके ओझा, राजीव कुमार व अजीत कुमार ने किया। मौके पर पीओ राजमुनि राम, मैनेजर मजीद अख्तर, एके मिश्रा, शैलेश प्रसाद, एस मुखर्जी आदि उपस्थित थे।
करगली : बीएंडके प्रक्षेत्र की कारो परियोजना में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों-कर्मचारियों ने सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ ली। बेहतर कार्य करने वाले कामगारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कोडरमा रीजन के डीडीएमएस ए नायडू ने कहा कि सुरक्षित कार्यशैली अपनाएं। रांची से आए आइएसओ नीरज कुमार, करमा प्रोजेक्ट से आए कन्वेनर अर¨वद कुमार शर्मा, पुंडी के मैनेजर रवीन्द्र प्रसाद, जारंगडीह परियोजना के मैनेजर निरंजन कुमार, कारो पीओ एलके महापात्रा, मैनेजर एमके पासी, राकेश कुमार आदि ने संबोधित किया। गुलाब ¨सह सरस्वती शिशु मंदिर कारो की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
बोकारो थर्मल : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत गो¨वदपुर परियोजना में आयोजित समारोह का शुभारंभ आईएसओ मनीष मोहन ने किया। सुरक्षा पदाधिकारी डीके झा ने कहा कि गो¨वदपुर परियोजना के पदाधिकारी को सुरक्षा के लिए राष्टीय पुरस्कार मिल चुका है। पीओ जीएस ¨सह ने कहा कि खदान लंबे समय तक सुरक्षित रहे, इसके लिए कामगारों में जागरूकता फैलाने की जरूरत है। बेहतर काम करने वाले कर्मचारी व पदाधिकारी में इंद्रदेव यादव, त्रिपुरारी व मुस्तकीम को पुरस्कृत किया गया। गिरधर प्रसाद व खान प्रबंधक आरके पाठक ने भी संबोधित किया। अभियंता एसपी राय, डबलूआई सुबोध कुमार, सर्वेयर जनेश्वर साव, राजदेव प्रसाद, यूनियन नेता रामेश्वर साव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।