Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो के लिए चुने गए 12 खिलाड़ी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 07 Apr 2021 11:41 PM (IST)

    बोकारो सेल बर्नपुर स्टील प्लांट की मेजबानी में पांच व छह अप्रैल को बर्नपुर पश्चिम बंगाल में

    Hero Image
    सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो के लिए चुने गए 12 खिलाड़ी

    बोकारो : सेल, बर्नपुर स्टील प्लांट की मेजबानी में पांच व छह अप्रैल को बर्नपुर, पश्चिम बंगाल में फुटबॉल एकेडमी के लिए फाइनल राउंड का चयन परीक्षण शिविर लगाया गया। इसमें झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम, मणिपुर, दिल्ली, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश के अलावा देश के कई राज्यों के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। युवा खिलाड़ियों ने सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो एवं बर्नपुर में स्थान सुनिश्चित करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाया। सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो के प्रशिक्षक सुभाष रजक के अलावा कोलकाता के सुप्रियो दासगुप्ता, सरोजीत सरकार, सुजीत सरकार, रंजीत हलदर व श्रीजीत दास ने स्किल, तकनीक एवं अन्य मानकों के आधार पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को चयनित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----बोकारो से 37 खिलाड़ी हुए सम्मिलित

    सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 37 युवा खिलाड़ियों ने चयन परीक्षण में भाग लिया। बेहतर प्रदर्शन के आधार पर एकेडमी के लिए अंतिम रूप से 12 युवा खिलाड़ियों को चयनित किया गया। इसमें भाले यादव, विकास मुरारी, वाई थुंबा, देवजीत मुंडा, अश्विन लकड़ा, अरमान अली, एलेन सिंह, बेंजामिन ताए, बोमरा काकी, खोगंसई, रोहित फुकुल व सोनम मैती शामिल हैं। सेल फुटबॉल एकेडमी बर्नपुर के लिए 32 खिलाड़ियों को चयनित किया गया।

    -खिलाड़ियों को उपलब्ध करायी जाएगी निश्शुल्क आवासीय सुविधा

    सेल फुटबॉल एकेडमी बोकारो एवं बर्नपुर के खिलाड़ियों को निश्शुल्क आवासीय सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। इन्हें निश्शुल्क प्रशिक्षण, किट, भोजन, शिक्षा व चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी। इन्हें प्रत्येक माह स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। एकेडमी के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

    -कोरोना को लेकर बोकारो में नहीं लगाया गया शिविर

    बोकारो इस्पात नगर के सेक्टर चार स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में सेल फुटबॉल एकेडमी के फाइनल राउंड का चयन परीक्षण शिविर लगाया जाता था, लेकिन कोरोना को लेकर यहां शिविर नहीं लगाया गया। कोरोना को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।

    comedy show banner