सीआइएसएफ जवानों की आज से 12 घंटे की ड्यूटी
जागरण संवाददाता बोकारो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएसएल बोकारो इकाई में सीआइएसएफ के
जागरण संवाददाता, बोकारो : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल बीएसएल बोकारो इकाई में सीआइएसएफ के कांस्टेबल से लेकर सब इंस्पेक्टर तक की ड्यूटी सोमवार से आठ घंटे के बजाए 12 घंटे कर दी गई है। ऐसा बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। दरअसल चुनाव संपन्न कराने के लिए मंगलवार को दो-दो कंपनी को अलग-अलग बिहार भेजा जा रहा है। ऐसे में बीएसएल इकाई में मैनपावर की कमी होगी। ये कंपनियां चुनाव ड्यूटी खत्म करा कर वापस बीएसएल लौटने के बाद फिर से इनकी ड्यूटी आठ घंटे की जाएगी। नियम के जद में कार्यालय में कार्यरत व मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ को छोड़ कर सभी बल सदस्यों को रखा गया है। डयूटी दो पाली सुबह छह बजे से शाम छह बजे तथा शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक चलेगी। इधर, बीएसएल इकाई में बाहर से आने वाले बल सदस्य व अधिकारियों के क्वारंटाइन के नियमों में भी फेरबदल किया गया है। यदि कोई व्यक्ति दूसरे राज्य से बोकारो आ रहा है तो उसे कोरोना जांच तक ही क्वारंटाइन पर रहना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उसे तुरंत ड्यूटी पर लगा दिया जाएगा, रिपोर्ट पॉजिटिव आने की स्थिति में मरीज को कोविड-19 वार्ड भेजा जाएगा।
सीआइएसएफ व सेल प्रबंधन के अलग-अलग नियम : बोकारो में बाहर से आए लोगों के लिए सीआइएसएफ व सेल प्रबंधन के अलग-अलग क्वारंटाइन के नियम है। सीआइएसएफ में जहां बल सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आते ही बगैर 14 दिन क्वारंटाइन पर रहे ड्यूटी पर लगाया जा रहा है। वही सेल प्रबंधन दूसरे राज्य से आए संयंत्र कर्मियों को 14 दिन क्वारंटाइन पर रहने का निर्देश दे रखी है। बीजीएच कोविड-19 के नोडल पदाधिकारी डॉ. आरके गौतम के मुताबिक अबतक झारखंड सरकार की ओर से दूसरे राज्य से आए लोगों को बगैर 14 दिन क्वारंटाइन पर रहे फिटनेस देने का प्रावधान नहीं किया गया है। इसलिए सेलकर्मियों को 14 दिन के बाद ही कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने पर ड्यूटी करने की इजाजत दी जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।