Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदनकियारी में अस्पताल के साथ 105 उद्योगों की होगी शुरुआत

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 19 Dec 2017 03:00 AM (IST)

    बोकारो : मोमेंट्म झारखंड के तीसरा ग्राउंड ब्रे¨कग सेरेमनी में चंदनकियारी के मामरकुद

    चंदनकियारी में अस्पताल के साथ 105 उद्योगों की होगी शुरुआत

    बोकारो :

    मोमेंट्म झारखंड के तीसरा ग्राउंड ब्रे¨कग सेरेमनी में चंदनकियारी के मामरकुदर में 20 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित अस्पातल के साथ 105 उद्योगों का शिलान्यास मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे। इसमें ओएनजीसी के वर्कशॉप की परियोजना सार्वजनिक क्षेत्र की सबसे महत्वपूर्ण योजना है। इस ग्राउंड ब्रे¨कग सेरेमनी की खास बात यह है कि स्थापित होने वाले सभी उद्योगों को बियाडा व अन्य माध्यमों से जमीन का आवंटन किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 दिसंबर को होने वाले शिलान्यास के बाद से काम प्रारंभ हो जाएगा। इसी प्रकार ओएनजीसी के वर्कशॉप से लेकर धनबाद व बोकारो में लगने वाली छोटी-छोटी फूड प्रोसे¨सग यूनिट के लिए जमीन का आवंटन कर दिया गया है। आंकड़ों के अनुसार 105 उद्योगों में कुल 3306 करोड़ का निवेश होगा। इन उद्योगों के लगने से लगभग 17742 लोगों को रोजगार मिलेगा। मामरकुदर में बनने वाला अस्पताल, बोकारो के अस्पताल से अलग है जिसका कि निर्माण सरकार करने वाली है।

    ------------------------

    क्रम संख्या - निवेश क्षेत्र--उद्यम की संख्या निवेश करोड़ में --रोजगार की संख्या--मुख्य उद्योग

    1. अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज -- 03 -- 946 ---1240 -- बोकारो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड एलाइड साइंस, देवी कमला अस्पताल, पद्यमावती देवी अस्पातल

    2. ऑटो उद्योग --10--716--1175--सोनी ऑटो, विजयश्री ऑटो व अन्य

    3. मेटल प्रसो¨सग --12--400--480--रानी स्टील, गांधी स्टील व अन्य

    4. टेक्सटाइल इंडस्ट्री --8--390--7654--प्रतीक्षा टेक्सटाइल, किशोर एक्सपोर्ट व अन्य

    5. गैसविद्युत --37--321--2349--ओएनजीसी व झारखंड इस्पात

    6. इंडस्ट्रियल पार्क--4--232--1400--मां अंबे ग्रुप व अन्य

    7. फूड प्रोसे¨सग--27--222--1500--सारभी राइस मिल व अन्य

    8. होटल--2 --36--190--लेमन ट्री होटल,

    9. आइटी -2--23--1624 --आइवी कनेक्ट

    10. शैक्षणिक संस्थान --4--20--130 --आइटीआई

    ---------

    विशेष अधिकारियों की गई है प्रतिनियुक्ति : मोमेंट्म झारखंड को लेकर जिले में 4 भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों की विशेष रूप से प्रतिनियुक्ति की गई है। इनमें धनबाद के उप विकास आयुक्त कुलदीप चौधरी, एसडीओ धनबाद अनन्य मित्तल, एसडीओ हजारीबाग आदित्य रंजन, एसडीओ गिरिडीह विजया जाधव शामिल हैं। इनके अलावा पूरे जिले के अधिकारियों को विशेष रूप से अलग-अलग दायित्व दिया गया है।

    -----------------------

    वर्जन :

    कार्यक्रम की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसके लिए उद्योग विभाग की टीम काम कर रही है। कार्यक्रम से बेहतर औद्योगिक माहौल बनाने में मदद मिलेगी। बियाडा की ओर से भी निवेशकों को जानकारी देने के लिए अलग-अलग स्टॉल लगाया जाएगा।

    रॉय महिमापत रे, उपायुक्त बोकारो