माता वैष्णो देवी धाम पर यात्रा जारी, श्रद्धालुओं को नहीं हो रही कोई परेशानी; जानें कैसा है वहां मौसम
कटड़ा में मां वैष्णो देवी (Maa Vaishno Devi News) की यात्रा वीरवार को बिना बारिश के सुचारू रूप से जारी रही। बाण गंगा क्षेत्र में भूस्खलन के बाद यात्रा फिर शुरू हुई। बैटरी कार सेवा उपलब्ध रही पर हेलीकॉप्टर सेवा बाधित रही। बाबा भैरवनाथ के दर्शन के लिए रोपवे सेवा चलती रही। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।

संवाद सहयोगी, कटड़ा। वीरवार का दिन श्रद्धालुओं के लिए मां वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर राहत भरा रहा, क्योंकि दिन भर बारिश न होने के चलते श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
मौसम में सुधार होने के उपरांत बाण गंगा क्षेत्र में भूस्खलित क्षेत्र से श्रद्धालुओं को भवन की ओर जाने की इजाजत श्राइन बोर्ड द्वारा दी गई है जिससे श्रद्धालुओं को राहत मिली है |
दूसरी ओर बैटरी कार मार्ग भी पूरी तरह से सुचार रहा और श्रद्धालुओं को बैटरी कार सेवा भी उपलब्ध हुई | हालांकि, मां वैष्णो देवी के त्रिकूट पर्वत पर दिनभर बादलों के जमघट के कारण हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं हुई और इच्छुक श्रद्धालुओं को पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर भवन की ओर रवाना होना पड़ा।
दूसरी और बाबा भैरवनाथ के दर्शनों के लिए श्रद्धालु भवन से रोपवे केवल कार सेवा का लाभ उठाते हुए लगातार अपनी यात्रा करते नजर आए।
बरसात के मौसम को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात हैं और लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।
फिलहाल मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारू है और श्रद्धालु पूरे जोश व श्रद्धा के साथ अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं | बीते 30 जुलाई को 20998 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वही 31 जुलाई यानी वीरवार शाम 5:00 बजे तक करीब 15200 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की ओर रवाना हो चुके थे और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।