Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोगरी लघु फिल्म पछतावा का वीडियो व पोस्टर जारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jan 2021 06:19 AM (IST)

    संवाद सहयोगी कटड़ा कटड़ा के युवा कोरोना काल में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं जो

    Hero Image
    डोगरी लघु फिल्म पछतावा का वीडियो व पोस्टर जारी

    संवाद सहयोगी, कटड़ा : कटड़ा के युवा कोरोना काल में अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जो कस्बे के अन्य युवाओं के लिए एक उदाहरण है। उम्मीद है कि कस्बे के ये होनहार युवा कटड़ा से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने में अपना सहयोग निरंतर जारी रखेंगे। कटड़ा में एक निजी होटल में आयोजित समारोह में लघु डोगरी फिल्म पछतावा का वीडियो व पोस्टर जारी करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के एडिशनल सीईओ विवेक वर्मा ने यह बातें कहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से कस्बे के युवाओं ने कोरोना काल को अपनी कला के रूप में पेश किया, यह संदेश अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा। वहीं, समारोह में मौजूद नगर पालिका अध्यक्ष विमल इंदु के साथ ही होटल व रेस्त्रा संघ के प्रधान राकेश वजीर, पूर्व प्रधान शिव कुमार शर्मा, कटड़ा प्रेस क्लब के महासचिव अरुण शर्मा आदि ने भी कस्बे के युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि एक ओर जहा युवा अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर डोगरी संस्कृति को निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं, जो कटड़ा के लिए फक्र की बात है। कटड़ा के उभरते कलाकार व अभिनेता गौरव अरोड़ा की यह दूसरी लघु फिल्म है। इससे पहले गौरव अरोड़ा लघु कामेडी हिंदी फिल्म 4 इडियट्स बना चुके हैं।

    गौरव अरोड़ा ने बताया कि टीम अप प्रोडक्शन के बैनर तले बनी डोगरी लघु फिल्म पछतावा का निर्देशन योगी सिंह योगी स्टूडियो द्वारा किया गया है। फिल्म बनाने के लिए फाइनेंसर की भूमिका रोहित दुबे ने निभाई। इस लघु डोगरी फिल्म पछतावा में अन्य कलाकार मानव शर्मा, सागर सिंह, समर्थ सधोत्रा, पारस समोत्रा, सक्षम शर्मा, कृतिका शर्मा, सुमेधा परोच, तानिया सोढ़ी, हार्दिक गोस्वामी, अरुण शर्मा, मोहित कुमार आदि प्रमुख हैं। गौरव शर्मा ने कहा कि डोगरी भाषा व संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे, जिसको लेकर जल्द ही पछतावा पार्ट 2 लघु डोगरी फिल्म का निर्माण किया जाएगा। लघु डोगरी फिल्म पछतावा के बारे में बताते हुए गौरव अरोड़ा ने कहा कि इस लघु फिल्म में यह संदेश दिया गया है कि युवाओं को नशे की ओर कभी नहीं जाना चाहिए, क्योंकि नशा करने वाला व्यक्ति खुद की जिंदगी बर्बाद तो करता ही है, साथ ही अपने परिवार को भी पूरी तरह से बर्बाद कर देता है।

    इस मौके पर विपिन शर्मा, अभिनेता गौरव अरोड़ा के माता-पिता संजय अरोड़ा, रेनू अरोड़ा, प्रेस क्लब कटड़ा के चेयरमैन शाम पुजारी, प्रधान राकेश शर्मा, महासचिव अरुण शर्मा, सोहन कोहली के अलावा सामाजिक संस्था साहसी ही जिंदगी के सदस्य व वरिष्ठ नगरवासी मौजूद थे।