Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी धूप तो कभी घनी धुंध... बिगड़े मौसम में भी भक्तों का जोश हाई, श्रद्धा के साथ कर रहे मां वैष्णो देवी की यात्रा

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 05:19 PM (IST)

    कटड़ा में लगातार बारिश के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा सुचारू रूप से चल रही है। श्रद्धालु बिना किसी बाधा के यात्रा कर रहे हैं हालांकि खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर सेवा प्रभावित है। फिर भी बैटरी कार और रोपवे जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। अमरनाथ यात्रा के बाद श्रद्धालु वैष्णो देवी पहुंच रहे हैं जिससे यात्रा मार्ग पर चहल-पहल बनी हुई है।

    Hero Image
    धुंध में लिपटे मा वैष्णो देवी के भवन का अलौकिक नजारा (फोटो- जागरण)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। बरसात का मौसम लगातार बना हुआ है, लेकिन श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा फिलहाल राहत भरी बनी हुई है। एक और जहां मां वैष्णो देवी के सभी मार्ग सुचारु हैं तो दूसरी और बिना किसी परेशानी के श्रद्धालु निरंतर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी रखे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर लगातार बादलों का जमघट लगा हुआ है तो वहीं शनिवार को आसमान पर बादलों के साथ सूर्य देव का लुका-छुपी का खेल दिन भर चलता रहा। जिसके कारण बीच-बीच में ठंडी हवाएं भी चलती रही परंतु तीखी गर्मी के चलते बड़ी उमस के बीच तो कभी घनी धुंध के बीच श्रद्धालु दिन भर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करते नजर आए।

    हालांकि बीते शुक्रवार देर रात्रि को भवन की ओर रवाना हुए श्रद्धालुओं को हल्की बारिश का सामना करना पड़ा पर शनिवार दिन पर राहत भरा रहा। मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर लगातार बादलों व धुंध के चलते कटडा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा लगातार प्रभावित हो रही है।

    हेलीकॉप्टर सेवा का इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू अथवा पालकी आदि का सहारा लेकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा करनी पड़ रही है। मां वैष्णो देवी की यात्रा के दौरान मार्ग पर चलने वाली बैटरी कार सेवा के साथ ही मां वैष्णो भवन व भैरव घाटी के मध्य चलने वाली रोपवे केबल कार सुविधा लगातार उपलब्ध हो रही है।

    श्रद्धालु मां वैष्णो की यात्रा के दौरान भवन मार्ग पर धार्मिक का अर्धक्वारी मंदिर प्रांगण में पवित्र गर्भ जून गुफा के भी दर्शन निरंतर कर रहे हैं। हालांकि गर्भ जून गुफा के अलौकिक दर्शनों को लेकर श्रद्धालु लगातार कतारों में इंतजार कर रहे हैं और धीरे-धीरे गुफा की ओर बढ़ रहे हैं। वही भवन परिसर में मां वैष्णो देवी के दिव्य दर्शन करने के साथ ही श्रद्धालु बाबा भैरों नाथ के चरणों में भी हजिरी लग रहे हैं और अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी कर रहे हैं।

    मौसम में लगातार हो रहे बदलाव को लेकर मां वैष्णो देवी के सभी मार्गों पर आपदा प्रबंधन दल के साथ ही श्राइन बोर्ड प्रशासन, पुलिस विभाग, सीआरपीएफ के अधिकारी व जवान जगह जगह तैनात हैं और निरंतर मां वैष्णो देवी की यात्रा पर निगाह रखे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें- Vaishno Devi: श्रद्धालुओं से गुलजार वैष्णो देवी का दरबार, हेलीकॉप्टर से रोपवे तक... मिल रही हैं सभी सुविधाएं

    श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड लगातार मां वैष्णो देवी की यात्रा की निगरानी कर रहा है। ताकि श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुखमय बनी रहे। वर्तमान में अधिकतर वह श्रद्धालु है जो पवित्र बाबा अमरनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद आधार शिविर कटड़ा पहुंचकर अपनी मां वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं।

    जिसके कारण मां वैष्णो देवी भवन परिसर हो या फिर मार्ग या फिर आधार शिविर कटड़ा श्रद्धालुओं की चहल पहल लगातार बनी हुई है। बीते 11 जुलाई को 23255 श्रद्धालुओं में मां वैष्णो देवी के चरणों में हजारे लगाई थी तो वहीं 12 जुलाई यानी कि शनिवार बाद दोपहर 3:00 बजे तक 14100 श्रद्धालु पंजीकरण करवा कर भवन की और रवाना हो चुके थे।

    जारी जुलाई माह में अब तक 2.40 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में लगा चुके हैं तो इसी तरह जारी वर्ष में अब तक 44.50 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के चरणों में नतमस्तक हो चुके हैं और श्रद्धालुओं का लगातार आना जारी है।

    यह भी पढ़ें- Maa Vaishno Devi: खराब मौसम में भी वैष्णो देवी के भक्तों का जोश हाई, धुंध और बारिश के बीच कर रहे दर्शन