Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रियासी में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग भूस्खलन से बंद, कटरा में पसरा सन्नाटा

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 10:13 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भूस्खलन के कारण स्थगित कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि भूस्खलन समर पॉइंट पर हुआ जिससे मंदिर का मार्ग अवरुद्ध हो गया। भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए अधिकारियों के आवास भी खाली करा दिए गए हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है और मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थयात्रा भूस्खलन के कारण स्थगित (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, कटड़ा। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में माता वैष्णो देवी मंदिर की स्थगित तीर्थयात्रा बुधवार को भूस्खलन की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

    अधिकारियों ने आगे बताया कि भारी बारिश और भूस्खलन के खतरे को देखते हुए एहतियात के तौर पर अधिकारियों के आवास भी खाली करा दिए गए हैं।

    भूस्खलन मार्ग के समर पॉइंट पर हुआ, जिससे मंदिर का मार्ग अवरुद्ध हो गया। हालाँकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है, क्योंकि कोई तीर्थयात्री नहीं था। मलबा हटाने के प्रयास जारी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को नौवें दिन भी तीर्थयात्रा स्थगित रही, जिससे कटरा आधार शिविर श्रद्धालुओं की अनुपस्थिति में वीरान रहा। पीटीआई एबी एपीएल एबी एपीएल

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    comedy show banner
    comedy show banner