Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Udhampur News: 'आर्टिकल 370 पर अब उनका क्या रुख', केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस और PDP पर साधा निशाना

    Updated: Mon, 08 Apr 2024 10:16 PM (IST)

    लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस और पीडीपी के गठबंधन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों को बताना चाहिए कि आर्टिकल 370 पर अब उनका क्या रुख है। जो आर्टिकल 370 वापस लाने की बात कह रहे थे अब कांग्रेस उनके साथ चुनाव लड़ रही है।

    Hero Image
    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस और PDP पर साधा निशाना (फाइल फोटो)।

    डिजिटल डेस्क, ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बजते ही पार्टियों का एक-दूसरे पर जुबानी हमला शुरू हो गया है। वहीं, पीडीपी और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनके सहयोगियों को ये बताना चाहिए कि आर्टिकल 370 पर उनका क्या रुख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं और उनके सहयोगियों को बस यह बताना चाहिए कि अनुच्छेद 370 पर उनका रुख क्या है?... उन्होंने कहा कि आज वही लोग पीडीपी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं जो ऐसा कह रहे हैं हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे, इसलिए कांग्रेस को इस पर अपना रुख बताना चाहिए..."

    ये भी पढ़ें: Anantnag News: 'अनुच्छेद 370 हटने के बाद सबसे बड़ा निशाना...', PDP मुखिया मुफ्ती ने बिना नाम लिए सरकार पर साधा निशाना

    ये भी पढ़ें: Jammu News: लद्दाख के मुद्दों पर आज कारगिल में बैठक, केंद्र सरकार को घेरने की होगी तैयारी

    comedy show banner
    comedy show banner