Udhampur News: 'आर्टिकल 370 पर अब उनका क्या रुख', केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस और PDP पर साधा निशाना
लोकसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी एक दूसरे पर जुबानी हमला कर रही है। वहीं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस और पीडीपी के गठबंधन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उनके सहयोगियों को बताना चाहिए कि आर्टिकल 370 पर अब उनका क्या रुख है। जो आर्टिकल 370 वापस लाने की बात कह रहे थे अब कांग्रेस उनके साथ चुनाव लड़ रही है।

डिजिटल डेस्क, ऊधमपुर। जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव का चुनावी बिगुल बजते ही पार्टियों का एक-दूसरे पर जुबानी हमला शुरू हो गया है। वहीं, पीडीपी और कांग्रेस पर हमलावर होते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि उनके सहयोगियों को ये बताना चाहिए कि आर्टिकल 370 पर उनका क्या रुख है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस नेताओं और उनके सहयोगियों को बस यह बताना चाहिए कि अनुच्छेद 370 पर उनका रुख क्या है?... उन्होंने कहा कि आज वही लोग पीडीपी के समर्थन से चुनाव लड़ रहे हैं जो ऐसा कह रहे हैं हम अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे, इसलिए कांग्रेस को इस पर अपना रुख बताना चाहिए..."
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।