Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu Kashmir Weather: उधमपुर में अंडरपास बारिश से जलभराव, बीच रास्ते में फंसे लोग; आज कैसा रहेगा मौसम?

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:05 AM (IST)

    उधमपुर के संगूर में नेशनल हाइवे अथॉरिटी का अंडरपास बारिश से जलमग्न। एक वाहन फंसा स्थानीय लोग भयभीत। अंडरपास जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए बन रहा है लेकिन जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने से लोगों में दुर्घटना का डर है। निवासियों ने जल निकासी की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की है।

    Hero Image
    Jammu Kashmir तेज बारिश से फिर तालाब बन गया संगूर इलाके में बनाया जा रहा अंडर पास

    जागरण संवाददाता, उधमपुर। शहर के संगूर इलाके में नेशनल हाइवे अथॉरिटी की तरफ से तैयार किया जा रहा अंडर पास सोमवार को हुई तेज बारिश से एक बार फिर से तालाब बन गया।

    अंडर पास में एक वाहन भी फंस गया और कई फीट पानी देख कर स्थानीय निवासी भी घबरा गए। नेशनल हाइवे अथारिटी की तरफ से करीब डेढ़ वर्ष से संगूर इलाके में अंडर पास बनाया जा रहा है। संगूर में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को पार करते हुए लगातार वाहन दुर्घटनाएं हो रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी का समाधान निकालने को लेकर अंडर पास बनाया जा रहा है। इसका कार्य अंतम चरण में पहुंच गया है। लेकिन, अभी तक नेशनल हाइवे अथारिटी ने जल निकासी की व्यवस्था की नहीं की है।

    अंडर पास के दोनों तरफ ही दो मोहल्ले हैं। जिस प्रकार अंडर पास में पानी भर रहा है तो लोगों को कोई दुर्घटना होने की भी आशंका सता रही है।

    सोमवार को जब तेज बारिश हुई तो एक घंटे के अंदर ही कई फीट पानी अंडर पास में जमा हो गया। अंदर एक वाहन भी फंस गया। मंगलवार को जब वाहन का मालिक मौके पर पहुंचा तो पानी में डूबे वाहन को देख कर हैरान और परेशान हो गया।

    स्थानीय निवासियों का कहना था कि नेशनल हाइवे अथॉरिटी को जल्द से जल्द इस स्थान पर जलनिकासी की व्यवस्था करनी होगी। अभी बरसात चल रही है। कई बार इस तरह की बारिश होगी। इसी तरह से अगर पानी भरता रहा तो कोई हादसे का भी शिकार हो सकता है।

    अब कैसा रहेगा मौसम?

    जम्मू संभाग में आए दिन हो रही वर्षा के बीच मौसम विभाग ने आज और कल हल्की से तेज वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। उसके बाद अगले तीन दिन के लिए येलो अलर्ट है।

    इस बीच, सोमवार को उधमपुर जिला में तेज वर्षा के दौरान बरसाती नाले का पानी आने व पहाड़ से भूस्खलन होने के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे दो घंटे बंद रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।