Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमपुर में डेंगू के 'डंक' ने बनाया अर्धशतक, जिले में चिनैनी और टिकरी मेडिकल ब्लॉक सबसे ज्यादा प्रभावित

    Updated: Fri, 19 Sep 2025 08:48 PM (IST)

    ऊधमपुर जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब हालात यह हुए हैं कि शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के साथ ही डेंगू के मामलों ने अर्धशतक लगा दिया। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू के कुल 50 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें से 5 नए मामले 24 घंटे के भीतर दर्ज हुए।

    Hero Image
    ऊधमपुर में डेंगू के डंक ने बनाया अर्धशतक, मामलों में आने लगी तेजी

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब हालात यह हुए हैं कि शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आने के साथ ही डेंगू के मामलों ने अर्धशतक लगा दिया। ताजा आंकड़ों के अनुसार जिले में डेंगू के कुल 50 मरीज सामने आ चुके हैं। इसमें से 5 नए मामले 24 घंटे के भीतर दर्ज हुए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और आम जनता दोनों की चिंता बढ़ा दी है। जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक डेंगू जांच के लिए जिला के सभी मेडिकल ब्लॉकों में कुल 440 सैंपल लिए गए हैं।

    इनमें से कुल 50 के मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि अब इनमें से 21 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 28 मरीजों रका घर पर ही इलाज ले रहे हैं। एक मरीज को जीएमसी ऊधमपुर में भर्ती किया गया है। जिले में डेंगू की वजह से अब तक किसी की मौत नहीं होने की कोई सूचना नहीं है।

    चिनैनी में सबसे अधिक डेंगू के मामले

    यदि जिला में मेडिकल ब्लॉकों के आधार पर स्थिति देखें तो टिकरी और चिनानी मेडिकल ब्लॉक डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। टिकरी में सबसे अधिक 33 और चिनैनी मेडिकल ब्लॉक में 14 डेंगू के मामले सामने आए हैं। जबकि रामनगर से डेंगू के 3 मामले पाए गए हैं। बसंतगढ़, मजालता और पंचैरी मेडिकल ब्लॉकों अब तक कोई डेंगू केस नहीं मिला है।

    तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मामले

    पिछले दो सप्ताह से डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। जिसके चलते डेंगू के मामलों का आंकडों ने 50 का आकंड़ा छू लिया है। ऐसे में अब लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि लापरवाही डेंगू का शिकार बना कर बीमार कर सकती है।

    इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों मच्छरों की रोकथाम के लिए घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, लोगों को चाहिए कि वे घरों और मोहल्लों में साफ-सफाई रखें, मच्छरदानी का प्रयोग करें और बच्चों को फुल बाजू के कपड़े पहनाएं। यदि बुखार, बदन दर्द या खून की प्लेटलेट्स कम होने जैसी स्थिति बनती है तो तुरंत नजदीकी अस्पताल में जांच कराएं।

    ऊधमपुर में डेंगू की स्थिति (19 सितंबर तक)

    कुल सैंपल – 440 

    पॉजिटिव केस – 50

    स्वस्थ हुए – 21

    घर पर इलाज – 28

    भर्ती मरीज – 1

    मौत – 0

    मेडिकल ब्लॉक डेंगू मामले बसंतगढ़ 0

    चिनानी 14

    मजालता 0

    पंचैरी 0

    रामनगर 3

    टिकरी 33

    नट्रेस 0

    कुल 50